बिहार को पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात; औरंगाबाद में बनेगा 29947 करोड़ का पावर प्लांट, 1500 MW प्रोडक्शन
पीएम मोदी 30 मई को औरंगाबाद जिले के नबीनगर में 29947.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। जिससे बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी। यह NTPC का देश में दूसरा सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन संयंत्र होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान राज्य को कई बड़ी सौगात देंगे। 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। तो वहीं 30 मई को औरंगाबाद जिले के नबीनगर में 29947.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इससे बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी। यह एनटीपीसी का देश में दूसरा सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन संयंत्र होगा। जिसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी।
उन्होने बिहार की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को देखते हुए नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन (एनएसटीपीएस) की क्षमता विस्तार स्टेज-2 को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है। और कहा कि स्टेज-2 के तहत यहां पर 800-800 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली तीन नई ईकाइयां स्थापित की जाएंगी। इस तरह यहां से कुल 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे की जानकारी देते बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम 29 मई की शाम बिहार पहुंचेंगे और रात में पटना में रुकेंगे और 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम में दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल 65150 वर्ग मीटर में फैला होगा, जो मौजूदा टर्मिनल से काफी बड़ा है। इसके चालू होने पर उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 और यात्री क्षमता 25 लाख से एक करोड़ तक पहुंच जाएगी। नए टर्मिनल और नए एयरपोर्ट देश के दूसरे हिस्सों से ना केवल बिहार की एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगे, बल्कि पर्यटन और औद्योगिक विकास के लिए भी संभावनाओं के द्वार खोलेंगे। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में एआई आधारित सुरक्षा एवं प्रबंधन प्रणाली होगी। विशाल वेटिंग एरिया, उन्नत सुरक्षा प्रणाली और बेहतर कनेक्टिविटी जैसी विशेषताएं होंगी। यहां 52 चेक-इन काउंटर, मल्टी-लेवल पार्किंग, पांच एयरोब्रिज और अत्याधुनिक बैगेज हैंडलिंग सिस्टम जैसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बिहार में जो 10 नए एयरपोर्ट बनने हैं, उनमें से मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, वीरपुर, सहरसा और मुंगेर में बनने वाले छह एयरपोर्ट की निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इन हवाई अड्डों के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की दो टीमें 22 से 27 मई तक बिहार के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे इन प्रस्तावित स्थलों पर जाकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी।