Traffic Disruption Due to Gravel and Sand on Main Road in Ramapur मुख्य सड़क पर बालु गिट्टी गिराए जाने से आवागमन प्रभावित, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTraffic Disruption Due to Gravel and Sand on Main Road in Ramapur

मुख्य सड़क पर बालु गिट्टी गिराए जाने से आवागमन प्रभावित

पेज चार की खबर पेज चार की खबर मुख्य सड़क पर बालु गिट्टी गिराए जाने से आवागमन प्रभावित बालू से होकर सड़क पार करने में

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 18 May 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
मुख्य सड़क पर बालु गिट्टी गिराए जाने से आवागमन प्रभावित

पेज चार की खबर मुख्य सड़क पर बालु गिट्टी गिराए जाने से आवागमन प्रभावित बालू से होकर सड़क पार करने में वाहनों का चक्का फिसलने से अनियंत्रित हो जाता है प्रखण्ड व पुलिस प्रशासन द्वारा एैसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई नही किया जा रहा हैं रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के करौंदा वितरणी पथ पर गिट्टी व बालु गिरा देने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। क्योंकि गिट्टी से होकर गुजरने में परेशानी होती है। वहीं बालू से होकर सड़क पार करने में वाहनों का चक्का फिसलने से अनियंत्रित हो जाता है। ऐसे में दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी बाइक चालकों को होती है।

इस सड़क से करिगाई,ईगलिसपुर, गम्हरियां, बड़कागांव, करौंदी, पटनवा सहित एक दर्जन गांव के लोगों का आना जाना है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विक्री के लिए व्यवसाई द्वारा सड़क पर गिट्टी और बालु गिराया गया है। इन दिनों लग्न का समय चल रहा है। इस वजह से काफी लोगों का आना जाना है। रात्रि में इससे होकर गुजरने के दौरान कई अनजान बाइक चालक गिर कर चोटिल हो गए हैं। साथ ही वाहन में तकनीकी खराबी आ जाता है। ऐसे में बाइक चालक की परेशानी बढ़ जाती है। संयोग की बात है कि कोई घटना नहीं हुई है। अगर इस प्रकार के धंधा पर रोक नहीं लगा तो कभी भी दुर्घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इतना होने के बावजूद भी ना तो प्रखंड प्रशासन द्वारा ऐसा करने वाले पर कोई कार्रवाई किया जा रहा है और ना ही स्थानीय थाना पुलिस द्वारा ही कोई कार्रवाई किया जा रहा है। इस वजह से ऐसा करने वालों का हौसला बुलंद हैं। आसपास के गांव के लोगों ने प्रखंड प्रशासन से बालू एवं गिट्टी सड़क पर गिराने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने का मांग किया है ताकि लोग सड़क दुर्घटना से बच सकें फोटो परिचय 18-भभुआ-10-प्रखंड के करौंदा वितरणी पथ पर इटवा गांव के पास गिराया गया गिट्टी और बालु। प्रखंड बीईओ का पद खाली रहने से विद्यालयों में बढ़ी अनियमितता भगवानपुर। प्रखंड में शिक्षा पदाधिकारी का पद लम्बे अरसे से खाली होने और प्रभार में प्रखंड शिक्षा विभाग चलने से क्षेत्र के अधिकतर विद्यालयों में अनियमितता की शिकायत बढ़ गई है। सूत्रों के द्वारा बताया जाता है कि किसी विद्यालय में शिक्षक उपस्थित होने के बाद भी बच्चों को पढ़ाई करने के लिए घंटी नहीं ले रहे हैं। तो कहीं चावल के अभाव में पोषाहार बंद होने और कहीं छात्रों की अधिक उपस्थित दर्ज कर मिड डे मील योजना में घालमेल किया जा रहा है। जिसके जांच के लिए प्रखंड स्तर पर नियुक्त प्रखंड साधन सेवी और शिक्षा विभाग के अवसरों द्वारा विद्यालयों की जांच नहीं किया जा रहा है। जिससे अभिभावकों में असंतोष बढ़ गया है। ए.स. सरकारी भूमि के अतिक्रमण को हटवाने में प्रशासन नाकाम भगवानपुर। प्रखंड के विभिन्न पंचायत के सार्वजनिक पोखरा, बिहार सरकार की भूमि, सड़क और नहर के सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटवाने में स्थानीय अंचल प्रशासन नाकाम हो रहा है। प्रखंड मानवाधिकार संगठन के प्रखंड अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि धरचोली गांव में बिहार सरकार की भूमि पर डीएम के निर्देश के बाद भी अतिक्रमण हटाने के बाद पुन: अतिक्रमण हो गया है। सार्वजनिक भगवानपुर के चतुर्भुजी नाथ पोखरा के चारों तरफ हुए अतिक्रमण को अब तक नहीं हटवाया गया है। जिससे उसका सुंदरीकरण का कार्य नहीं हो पा रहा है। भगवानपुर सोन उच्च स्तरीय नहर के तटबंधों पर बड़े पैमाने पर दुकान और झोपड़ी लगाने से अतिक्रमण बढ़ गया है। भभुआ अधौरा मुख्य सड़क पर विभिन्न गांव के पास अतिक्रमण की समस्या गंभीर हो गई है। इन सभी अतिक्रमणों को अब तक नहीं हटवाया गया है। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण की समस्या के बारे में प्रशासन से कहने पर वह ग्रामीणों द्वारा आवेदन देने की बात करते हैं। जबकि सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटवाने के लिए कोर्ट द्वारा पहले से निर्देश जारी किया गया है। ए.स. बिजली मोटर व डीजल पंप लगाकर सिंचाई करने से नदी का सुखा पानी भगवानपुर। प्रखंड के जंगली इलाके में सुवरा नदी में बिजली का मोटर और डीजल पंप लगाकर गरमा फसल की सिंचाई करने से मुख्यालय नदी का पानी सुख गया है। लोगों का कहना है कि नदी का पानी सूखने से लोगों को स्नान करने, कपड़ा साफ करने और मवेशियों को धोने एवं पानी पिलाने के पानी की परेशानी बढ़ गई है। जिस समस्या के समाधान के लिए नदी में बिजली मोटर और डीजल पंप चलाने पर रोक लगाने के लिए प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग किया है। ए.स. बेवजह कड़ी धुप में निकलने से करें परहेज रामपुर,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से तिखी धुप व कड़ाके की गर्मी पड़ रही है। जिससे पशु पंछी के अलावा हर जीव जन्तु परेशान हैं। इससे बचने के लिए हर जीव जन्तु छांव में रहना चाहता है। वही मानव गर्मी से बचने के लिए अपने अपने घरों में पंखा,कुलर व एसी चला कर शरीर को ठंड़क कर रहे हैं। लेकिन ,इतना तेज धुप व गर्मी है कि पंखा से गर्म हवा निकल रहा है। थोड़ा राहत लोगों को एसी से मिल रहा है। यह ब्यवस्था सबके बस की नहीं है। डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि इस लू से बचने के लिए बेवजह घर से बाहर न निकले। अगर बाहर जाते हैं तो अपने शरीर व चेहरे को सुती वस्त्र से ढक कर निकले। पानी का सेवन खुब करें। मौसमी फल जैसे खिरा, ककड़ी, तरबूज का सेवन करें। क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में पानी होता है। जिसका सेवन करने पर शरीर को तरो ताजा रखता है। हां एक बात का खास ध्यान रखें कि खाली पेट धुप में कभी न निकले। अगर लु लगने की महसूस हो रहा है तो इसको नजर अंदाज न करें। अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाय जहां समुचित उपचार किया जाएगा। डाक्टर की कमी से मरीजो को नही मिल रही सुविधा एएनएम के सहारे चल रहा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र ठकुरहट रामपुर,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण लोगों को समुचित स्वास्थ्य ब्यवस्था देने के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र ठकुरहट में खोला गया है। लेकिन, यहां डाक्टर नहीं रहने के कारण एएनएम के सहारे संचालित कई वर्षों से हो रहा है। यहां एमबीबीएस डाक्टर के नहीं रहने के कारण मरीजों का बेहतर इलाज नहीं हो पाता है। ऐसे में इस प्रकार के स्वास्थ्य केंद्र से लोगों का मोह भंग हो रहा है। इस स्थिति में निजी डॉक्टर को दिखा अपना उपचार लोग कराने को मजबुर हैं। ऐसे में मरीजों का आर्थिक दोहन होता है। आप को बता दें कि लाखों रुपए की लागत से चार बेंड का उक्त अस्पताल बनवाया गया है। जहां मरीजों का समुचित इलाज करने के लिए एक डॉक्टर,दो एएनएम व अन्य कर्मी की नियुक्ति किया जाना है। यहां डाक्टर नहीं रहने के कारण कम संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं। जो भी मरिज आते हैं उनका इलाज एएनएम करती है। पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधन अजय प्रसाद यादव ने बताया कि जब डॉक्टर यहां थे तो करीब 60 से अधिक मरीज इलाज कराने आते थे। अब 30-35 मरीज प्रति दिन इलाज कराने आते हैं। टीबी मरीज का बलगम जांच स्वास्थ्य केंद्र कर सकते हैं जमा रामपुर, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के टीबी मरीजों को बलगम जांच कराने के लिए पीएचसी पर नहीं आना होगा। इनके सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब सभी प्रकार के स्वास्थ्य केंद्र पर सम्बंधित मरीज अपना बलगम जमा कर सकते हैं। इसके लिए सभी ब्यवस्था स्वास्थ्य केंद्र पर रखा गया है। वहां से स्वास्थ्य कर्मी उस बलगम को पीएचसी पर लाने का काम करेंगे। इसके बाद उसका बलगम लैब में जांच किया जाएगा। जांच में सम्बंधित ब्यक्ति टीबी मरिज से संक्रमित पाया जाता है तो उसका मुफ्त में उपचार किया जाएगा। इसके अलावा पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए खाते में दिया जाता है। इस बात कि जानकारी पीएचसी प्रबंधन जय प्रकाश यादव ने दिया। यह भी बताया कि इस प्रकार के पहल इस लिए शुरू किया गया है कि इस स्वास्थ्य केंद्र से करीब 15किमी के दूरी पर गांव बसा हुआ है। जहां से मरीजों को यहां आने में काफी परेशानी होगी। इस परेशानी से बचने के लिए सभी प्रकार के स्वास्थ्य केंद्र पर बलगम लेने की ब्यवस्था कर दिया गया है। ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। अभी प्रखंड क्षेत्र में इस प्रकार के 50 मरीजों का उपचार चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।