थैलेसीमिया पीड़ितों की मदद के लिए किया रक्तदान
Meerut News - मेरठ में आई ड्रीम टू ट्रस्ट द्वारा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए 28वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मेडिकल कॉलेज के बल्ड बैंक में आयोजित इस शिविर में 39 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। सभी...

मेरठ। आई ड्रीम टू ट्रस्ट द्वारा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के बल्ड बैंक में 28वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता. बल्ड बैंक प्रभारी डॉ. प्रिया गुप्ता ने किया। रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताया। शिविर में कुल 39 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो विशेष रूप से थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए उपयोग में लाया जाएगा। इस मौके पर बल्ड बैंक स्टाफ सदस्यों देवेंद्र कुमार और दीपक कुमार ने भी रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को ट्रस्ट द्वारा प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
आई ड्रीम टू ट्रस्ट के संस्थापक राजन चौधरी ने बताया कि थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों के लिए नियमित रक्त की आवश्यकता होती है, और इस प्रकार के शिविर ऐसे बच्चों की जिंदगी को बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। ट्रस्ट के सदस्य हर्ष कुमार, अभिषेक भारद्वाज, भव्या गोयल, मेडिकल टीम से डॉ सिद्धार्थ, रश्मि, शिवांगी का विशेष सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।