Residents Struggle with Malfunctioning Solar Lights in Bhabhua Panchayat पंचायत के वार्डो में लगे दर्जनो सोलर लाइट खराब होने से परेशानी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsResidents Struggle with Malfunctioning Solar Lights in Bhabhua Panchayat

पंचायत के वार्डो में लगे दर्जनो सोलर लाइट खराब होने से परेशानी

बोले भभुआ,बोले भभुआ, पंचायत के वार्डो में लगे दर्जनो सोलर लाइट खराब होने से परेशानी रात के अंधेरी में गलियों में आने जाने

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 18 May 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत के वार्डो में लगे दर्जनो सोलर लाइट खराब होने से परेशानी

बोले भभुआ, पंचायत के वार्डो में लगे दर्जनो सोलर लाइट खराब होने से परेशानी रात के अंधेरी में गलियों में आने जाने वाले लोगों को हो रही दिक्कत खराब सोलर लाइट की गुणवत्ता पर ग्रामीणो में उठने लगे हैं सवाल भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायतो के वार्ड में पटना की कम्पनी द्वारा लगाए गए दर्जनो सोलर लाइट टिमटिमाने से रात में गलियों में आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। बताया गया है कि भगवानपुर पंचायत के वार्ड आठ और दस के मकसुद मियां, आलोक साह, सुनील चौरसिया और बेचू माली के घर के पास के लगे सोलर लाइट टिमटिमाने से रात में गली में अंधेरा हो जा रहा है।

जिसकी खराबी ठीक कराने के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वार्ड सदस्य जवाहर माली ने बताया कि सोलर लाइट लगाने वाले लोगों का मोबाइल नंबर हमलोगों के पास नहीं है,जिनसे लाइट को ठीक कराया जा सके। मुखिया जी से कहा गया ,लेकिन अब तक नहीं बन सका है। जिससे समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीण अनूप और रघुवर ने बताया कि पिछले पंचायती राज कार्यकाल के जनप्रतिनिधियों के समय के लगाए गए सोलर लाइट में अब तक कोई खराबी नहीं आई है। लेकिन इस जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल में लगाए गए सोलर लाइट जल्द ही खराब होकर टिमटिमाने लगे हैं। जिससे सोलर लाइट की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। गलियों में खराब हो रहे सोलर लाइट को ठीक करने के लिए एजेंसी के लोगों का कोई ध्यान नहीं जा रहा है। उनका फोन नंबर भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है की खराब होने वाले सोलर लाइट के स्थान की जानकारी देकर उसके खराबी को ठीक कराया जा सके। जिससे सोलर लाइट से पंचायत को जगमग करने की योजना धरातल पर फेल करता नजर आ रहा है। जिसमें सरकार के खर्च हुए लाखों रुपए का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इससे लोगों में काफी असंतोष नजर आ रहा है। सरकारी सुविधा का ग्रामीणो को नही मिल रहा लाभ भगवानपुर। ग्रामीणो की सुविधा के लिए गांव गांव में सरकार द्वारा सोलर लाइट की व्यवस्था किया गया है,लेकिन सोलर लाइट खराब होने से आमजनो को सरकारी सुविधा का लाभ नही मिल रहा हैं। बिजली की बचत के लिए सरकार ने सौर उर्जा से पैदा होने वाले लाइट की सुविधा के लिए सोलर प्लेट लगाया गया है। लेकिन सोलर प्लेट के साथ साथ बैट्री भी लगाया गया,जो कुछ दिनो बाद खराब हो जाने से सुविधा उपलब्ध नही हो पा रही है। जब सोलर प्लेट लगाया गया था,उस समय गांव की गलियो में सोलर प्लेट से लाइट जल रहा था लेकिन अब खराब होने से लाइट नही जल रही है। जिससे ग्रामीणो को परेशानी हो रही है। ग्रामीणो का कहना है कि सोलर लाइट को ठीक करने के लिए प्रखण्ड प्रशासन से लेकर जनप्रनिधियो से कई बार गुहार लगायी गयी लेकिन अब तक आश्वासन के सिवा कुछ नही मिला। ए.स. फोटो परिचय 18-भभुआ-1-भगवानपुर गांव के मकसुद मियां के दरवाजे के पास लगा खराब सोलर लाइट बोले भभुआ, लोहे का जर्जर बिजली खंभे नहीं बदलने से खतरे की आशंका बढ़ी लोहे के खंभे में अक्सर बरसात के दिनों में बिजली करंट उतर आता हैं ग्रामीणों की इस समस्या पर अब तक कोई नहीं दिया जा रहा है ध्यान भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर गांव में 1979 के लगे लोहे की जर्जर बिजली के खंभे को नहीं बदलने से करंट आने से खतरे की आशंका बढ़ गई। ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत गांव गांव में कभर के तार और सीमेंट के खंभे लगाए जा रहे हैं। लेकिन भगवानपुर गांव में विद्युतीकरण के तहत कभर का तार लगाया गया। परन्तु पुराने लोहे का खंभा अब तक नहीं बदल गया है। जिससे पुराने हो चुके जर्जर लोहे के खंभे में अक्सर बरसात के दिनों में बिजली का करंट उतर आता है। जिससे मवेशियों और बच्चों को करंट लगने से मौत होने का खतरा बना रहता है। ग्रामीण सुजीत कुमार और संजीव शर्मा ने बताया कि बिजली विद्युतीकरण कंपनियां के अफसर और बिजली आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से ग्रामीणों के इस समस्या पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण भगवानपुर के विभिन्न गलियों में जर्जर हो चुके बिजली के लोहे के खंभे को अब तक नहीं बदला जा चुका है। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि लोहे के बिजली के पुराने हो चुके खंभे के इंसुलेटर खराब हो गए हैं। जिससे गांव के कई लोहे के बिजली के खंभे में इस समय करंट उतर रहे है। करंट से बचाव के लिए ग्रामीण लोहे के बिजली के खंभे में प्लास्टिक के बोड और रबर लपेट कर काम चला रहे हैं। जिससे खंबे में बिजली का करंट आने पर कोई खतरा नहीं हो सके। फोटो परिचय 18-भभुआ-2-भगवानपुर बाजार के वार्ड 7 के गली मोड पर जर्जर हो चुके बिजली के लोहे के खंभे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।