Chirag Paswan made a big demand regarding Bhagalpur wrote a letter to PM Modi know what he said? भागलपुर को लेकर चिराग पासवान ने कर दी बड़ी मांग, पीएम मोदी को लिखा पत्र, जानिए क्या कहा?, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChirag Paswan made a big demand regarding Bhagalpur wrote a letter to PM Modi know what he said?

भागलपुर को लेकर चिराग पासवान ने कर दी बड़ी मांग, पीएम मोदी को लिखा पत्र, जानिए क्या कहा?

लोजपा-आर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भागलपुर में पीएम मित्र योजना के तहत मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना किए जाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 17 May 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
भागलपुर को लेकर चिराग पासवान ने कर दी बड़ी मांग, पीएम मोदी को लिखा पत्र, जानिए क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री सह लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के भागलपुर में पीएम मित्र योजना के तहत मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना किए जाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने भागलपुर में इसकी स्थापना किए जाने को लेकर तर्क भी दिए हैं। लोजपा-आर के अध्यक्ष ने कहा है कि भागलपुर जैसे ऐतिहासिक शहर को पीएम मित्र योजना में शामिल करना न केवल बिहार के आर्थिक विकास को नई दिशा देगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी एक महत्वपूर्ण योगदान सिद्ध होगा।

आपको बता दें पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत देश में सात जगहों पर मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेंगे। इनका मकसद टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है। इससे ज्यादा रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। जिन राज्यों को चुना गया है उसमें महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात। बिहार का नाम इस सूची में नहीं है। बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह कपड़ा मंत्री है। जब उनसे सवाल किया गया कि वो खुद बिहार से हैं, फिर भी बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं मिला? जिस पर उन्होने कहा कि जिन राज्यों ने क्राइटेरिया पूरा किया उसको दिया गया है।

ये भी पढ़ें:खुलकर खेलने लगे चिराग, NDA में रहेंगे और अलग से बहुजन भीम सम्मेलन भी करेंगे
ये भी पढ़ें:सांसदी छोड़ विधायक बनेंगे चिराग पासवान? बोले- विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव लड़कर क्या बनेंगे चिराग पासवान? अरुण भारती के बयान से अटकलें शुरू
ये भी पढ़ें:खुलकर खेलने लगे चिराग, NDA में रहेंगे और अलग से बहुजन भीम सम्मेलन भी करेंगे
ये भी पढ़ें:सांसदी छोड़ विधायक बनेंगे चिराग पासवान? बोले- विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव लड़कर क्या बनेंगे चिराग पासवान? अरुण भारती के बयान से अटकलें शुरू

इस मामले पर सियासत भी खूब हो चुकी है। राजद सांसद संजय यादव के मुताबिक तेजस्वी यादव की 𝟏𝟕 महीनों की महागठबंधन सरकार में जब उद्योग विभाग राजद कोटे में था, तब चंपारण के चनपटिया में 𝟏𝟕𝟎𝟎 एकड़ जमीन चिह्नित कर बिहार में टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था। बिहार सम्पूर्ण क्राइटेरिया पूरा करता है। फिर भी केंद्र ने कोई भी टेक्सटाइल पार्क बिहार को नहीं दिया।

अब एक बार फिर एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर भागलपुर में पीएम मित्र योजना के तहत मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना किए जाने की मांग की है।