संग्रहालय में लगी प्रदर्शनी, देखने पहुंचे लोग
Meerut News - मेरठ में विश्व संग्रहालय दिवस पर राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में लोगों की भीड़ देखने को मिली। हरिओम शुक्ला ने आजादी के आंदोलन से संबंधित चित्रों...

मेरठ। विश्व संग्रहालय दिवस पर रविवार को दिल्ली रोड भैंसाली ग्राउंड स्थित राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में लोगों की भीड़ रही। हरिओम शुक्ला ने प्रदर्शनी में दर्शाए गए चित्रों और आजादी के आंदोलन की प्रमुख घटनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि संग्रहालय में देश के इतिहास को समझाया गया है। जिसमें देश की आजादी के लिए जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक जो उद्घोष हुआ था, सभी का उल्लेख है यहां पर। जिसे पांच गैलरी में संजोया गया है। एक गैलरी में मेरठ से स्वतंत्रता संग्राम की जो चिंगारी उत्पन्न हुई थी, उससे संबंधित लोगों के नाम व घटनाएं सब जान सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।