PM Narendra Modi will reach Bihar one day before night stay in Patna Bikramganj rally on 30 May पीएम मोदी एक दिन पहले ही बिहार आ जाएंगे, पटना में रात रुकेंगे; 30 को विक्रमगंज में रैली, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPM Narendra Modi will reach Bihar one day before night stay in Patna Bikramganj rally on 30 May

पीएम मोदी एक दिन पहले ही बिहार आ जाएंगे, पटना में रात रुकेंगे; 30 को विक्रमगंज में रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई की शाम को बिहार पहुंच जाएंगे। पटना में उनका रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन विक्रमगंज में सभा को संबोधित करने के बाद वे वापस रवाना हो जाएंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 17 May 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी एक दिन पहले ही बिहार आ जाएंगे, पटना में रात रुकेंगे; 30 को विक्रमगंज में रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे पर अपडेट आया है। पीएम का इस महीने दो दिवसीय बिहार दौरा होगा। वे एक दिन पहले यानी 29 मई को ही पटना पहुंच जाएंगे। रात में यहीं पर विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन 30 मई को रोहतास जिले के विक्रमगंज में प्रस्तावित चुनावी रैली में हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संभावना है पीएम 29 मई की शाम को ही पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन कर दें।

बिहार में आगामी अक्टूबर-नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के लगातार दौरे हो रहे हैं। पिछले महीने ही उन्होंने मधुबनी के झंझारपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूरे मिथिलांचल को साधा था। अब पीएम का दौरा मगध और शाहाबाद क्षेत्र में होने जा रहा है, जिस पर विधानसभा चुनाव में एनडीए का खास फोकस रहेगा। वे पटना और विक्रमगंज में कार्यक्रम कर राज्य को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे।

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी पटना-सासाराम फोरलेन, बिहटा एयरपोर्ट, वाराणसी-रांची सिक्सलेन एक्सप्रेसवे, नवीनगर थर्मल पावर प्लांट की भी आधारशिला रखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम का यह पहला बिहार दौरा होगा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के दो दिन बाद पीएम मोदी ने झंझारपुर में कार्यक्रम को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने बिहार की धरती से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए आतंकियों को चुन-चुनकर मारने की चेतावनी दी थी।

ये भी पढ़ें:नरेंद्र मोदी ने डरकर जातीय जनगणना का ऐलान किया, केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी

इसके बाद बीते 6-7 मई की रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में कई जगहों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकाने तबाह कर दिए। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों के खात्मे का दावा भारत सरकार ने किया है। अब इस ऑपरेशन की सफलता के बाद पीएम के बिहार दौरे पर सबकी नजरें टिकी हैं।