PFI के अफरोज ने UAPA किया सरेंडर, NIA ने कराई थी एफआईआर; फुलवारीशरीफ से कनेक्शन
- अफरोज पीएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. रियाज मौरिफ का करीबी है। उसने बरुराज के परसौनी गांव में अब्दुल कादिर अंसारी के घर कैंप लगाकर युवाओं को ट्रेनिंग दी थी।

पीएफआई के फुलवारीशरीफ मॉड्यूल से जुड़े मो. अफरोज ने मुजफ्फरपुर स्थित विशेष कोर्ट (यूएपीए) में सरेंडर कर दिया। उस पर बरुराज में युवाओं को संगठन से जोड़ने व ट्रेनिंग देने का आरोप है। वह दो साल से फरार था। पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कवायद शुरू की थी। अफरोज मूलत पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना के कस्बा गांव का है। वह फुलवारीशरीफ में दर्ज मामले में भी वांछित था।
अफरोज पीएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. रियाज मौरिफ का करीबी है। उसने बरुराज के परसौनी गांव में अब्दुल कादिर अंसारी के घर कैंप लगाकर युवाओं को ट्रेनिंग दी थी। एनआईए ने फुलवारीशरीफ मॉड्यूल में र्पू्वी चंपारण के चकिया के हरपुर किशुनी के मो. बेलाल को पांच फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने संगठन के अन्य अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद, एनआईए ने परसौनी में अब्दुल कादिर के घर पर छापेमारी की थी। कादिर भी पीएफआई से जुड़ा था। वह बेलाल का रिश्तेदार है। एनआईए ने कादिर के घर से ट्रेनिंग सह भर्ती कैंप के बैनर, दस्तावेज और तलवार जब्त किया था।
एनआईए ने बरुराज में कराया था केस
बरुराज के परसौनी गांव में अब्दुल कादिर अंसारी के घर पर कैंप लगाया गया था। छापेमारी के बाद एनआईए के इंस्पेक्टर विकास कुमार के प्रतिवेदन पर बरुराज थाने में यूएपीए के तहत एफआईआर की गई थी। इसमें बेलाल व कादिर के अलावा चकिया थाना के रुनवां निवासी रियाज मौरिफ, मेहसी थाना के मुगलपुरा निवासी याकूब खान उर्फ सुल्तान उर्फ उस्मान और मेहसी के कस्बा निवासी मो. अफरोज को नामजद आरोपित बनाया गया था। मामले में बेलाल, कादिर व रियाज मौरिफ पहले् से न्यायिक हिरासत में हैं। रियाज मौरिफ और कादिर के खिलाफ आरोप गठन के बिंदू पर 17 मार्च को न्यायालय में सुनवाई होनी है। दोनों के खिलाफ गृह विभाग से अभियोजन की स्वीकृति मिल चुकी है। सुल्तान उर्फ उस्मान अब तक इस केस में फरार चल रहा है।
फुलवारीशरीफ के अहमद पैलेस से जुड़े हैं सभी आरोपित
बरुराज थाना में एनआईए द्वारा दर्ज कराए गए केस में नामजद सभी पांचों आरोपित फुलवारीशरीफ के अहमद पैलेस से जुड़े हैं। बरुराज के परसौनी से पहले इन आरोपितों ने मोतिहारी के गांधी मैदान में भी ट्रेनिंग कैंप चलाया था। परसौनी में कैंप चलाने के लिए पीएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रियाज मौरिफ ने व्हाट्सएप पर मैसेज जारी किया था। उसके निर्देश पर अफरोज और याकूब खान ने परसौनी और मोतिहारी में अलग-अलग जगहों पर ट्रेनिंग कैंप लगाया। सभी आरोपित बिहारशरीफ के शमीम अख्तर, तामिलनाडु के मो. रोसेलन, मधुबनी के तौसीफ व अनसारुल हक आदि पीएफआई के बड़े नेताओं के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।