कुर्साकांटा पहुंचे डीएम, प्रखंड सह अचंल कार्यालय का का निरीक्षण
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि गुरुवार को डीएम अनिल कुमार प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि गुरुवार को डीएम अनिल कुमार प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डीएम प्रखंड के पुराने बिल्डिंग में हो रहे रिपेयेरिंग कार्य का जायजा लेते हुए आवश्यक जानकारियां ली। इसके बाद आरटीपीएस काउन्टर पर जाकर कार्यपालक सहायक से पब्लिक को दी जाने वालों की सुविधाओं की जानकारी ली। बीडीओ कक्ष में पदाधिकारियों व कर्मियों से कार्यालय के कामकाज, कर्मचारियों की उपस्थिति, केश बुक और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद डीएम बकरा नदी के पीरगंज पुल, मेंहदीपुर स्थित बहेलिया नदी के क्षतिग्रस्त पुल व बरजान नदी के किनारे बने बांध का भी निरीक्षण किए।
इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर एसडीओ अनिकेत कुमार, डीपीआरओ मनीष कुमार, ओएसडी नीतेश पाठक, आरसीडी कार्यपालक इंजीनियर अमरजीत कुमार, डीसीओ रामजी राय, एई कोमल कुमार, मनरेगा डीपीओ अफरोज आलम, बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ आलोक कुमार, आरओ मुकेश कुमार मंडल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।