पटना के महावीर मंदिर में पूजा-पाठ हुआ महंगा, नैवेद्यम लड्डू के दाम भी बढ़े; जान लीजिए नए रेट
- पटना स्थित महावीर मंदिर में एक अप्रैल से पूजा-अर्चना, जप और पाठ, वाहन पूजा सहित अन्य चीजों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। रूद्राभिषेक (तीन घंटा) के लिए 51 सौ रुपये की जगह 5610 रुपये देने होंगे। सत्यनारायण पूजा की दर 11 सौ से बढ़ाकर 1210 रुपये कर दी गई है।

पटना स्थित महावीर मंदिर प्रबंधन ने एक अप्रैल से नैवेद्यम और मंदिर से जुड़े पूजा-पाठ की सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी की है। नैवेद्यम की कीमतों में 30 रुपये प्रतिकिलो का इजाफा किया गया है। नई कीमत प्लास्टिक पैक में प्रतिकिलो 380 रुपये और कार्टन (गत्ते) के पैकेट में 360 रुपये प्रतिकिलो हो गया है।
पहले प्लास्टिक पैक में नैवेद्यम की कीमत 350 रुपये किलो और गत्ते के डिब्बे में इसकी कीमत 330 रुपये प्रति किलो थी। न्यास समिति की बैठक में नैवेद्यम की दरें बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। न्याय समिति ने घी, चीनी, बेसन, काजू, किशमिश, इलायची आदि की दरों में बढ़ोतरी के कारण कीमतों में वृद्धि का फैसला लिया है। इसके पहले 23 अक्टूबर 2022 को नवैद्यम की कीमत में 30 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई थी।
पूजा अर्चना सहित अन्य दरें भी बढ़ीं
महावीर मंदिर में एक अप्रैल से पूजा-अर्चना, जप और पाठ, वाहन पूजा सहित अन्य चीजों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। रूद्राभिषेक (तीन घंटा) के लिए 51 सौ रुपये की जगह 5610 रुपये देने होंगे। सत्यनारायण पूजा की दर 11 सौ से बढ़ाकर 1210 रुपये कर दी गई है। रामार्चा पूजा और हनुमत पूजा के लिए 21 सौ की जगह 2310 रुपये देने होंगे।
मुंडन के लिए 501 की जगह साढ़े पांच सौ लगेंगे। बाइक की पूजा के लिए 101 की जगह 115 रुपये और चारपहिया वाहन के लिए 251 की जगह 275 रुपये देने होंगे। सामान्य दिनों में दरिद्रनारायण भोज की दर 1100 से बढ़ाकर 1210 रुपये कर दिया गया है।