traffic route are change in patna ashok rajpath jp ganga path and atal path on chaiti chhath चैती छठ पर पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, अशोक राजपथ और जेपी गंगा पथ पर नहीं चलेंगे वाहन; समझ लें रूट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़traffic route are change in patna ashok rajpath jp ganga path and atal path on chaiti chhath

चैती छठ पर पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, अशोक राजपथ और जेपी गंगा पथ पर नहीं चलेंगे वाहन; समझ लें रूट

  • तीन मार्च दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे और चार मार्च को आधी रात दो बजे से सुबह आठ बजे या यातायात सामान्य होने तक कारगिल चौक से दीदारगंज तक अशोक राजपथ पर आम वाहन का परिचालन नहीं होगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाWed, 2 April 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
चैती छठ पर पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, अशोक राजपथ और जेपी गंगा पथ पर नहीं चलेंगे वाहन; समझ लें रूट

चैती छठ पर पटना के अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से दीदारगंज तक आम वाहन नहीं चलेंगे। जेपी गंगा पथ और अटल पथ पर भी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। पर्व को लेकर तीन और चार मार्च को सात-सात घंटे कई मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इन मार्गों पर छठ व्रतियों के वाहनों के आवागमन की छूट होगी। प्रशासन के छठ व्रतियों के वाहन खड़े करने के लिए घाटों को समीप 13 पार्किंग तय की है।

एंबुलेंस व आपातकालीन वाहन को प्रतिबंध से अलग रखा गया है। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि 60 स्थानों पर 125 यातायात पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के अलावा 300 से अधिक पुलिसकर्मी की तैनात की जाएगी। इस दौरान वाहनों को हटाने के लिए छह क्रेन भी लगाई जाएंगी।

तीन मार्च दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे और चार मार्च को आधी रात दो बजे से सुबह आठ बजे या यातायात सामान्य होने तक कारगिल चौक से दीदारगंज तक अशोक राजपथ पर आम वाहन का परिचालन नहीं होगा। सिर्फ छठ व्रतियों के वाहनों पार्किंग के लिए खजांची रोड से पटना कॉलेज, सायंस कॉलेज परिसर में जा सकेंगे।

इस दौरान गायघाट की ओर जाने वाले वाहन पुरानी बाईपास अथवा न्यू बाईपास से धनकी मोड़ व बिस्कोमान गोलम्बर से गायघाट की ओर पार्किंग में जा सकेंगे।

जेपी गंगा पथ पर व्यवस्था

जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलम्बर से गायघाट तक दोनों फ्लैक में सभी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी और पार्किंग की अनुमति भी नहीं होगी। जेपी सेतु पूर्वी घाट गेट नंबर-93 एवं 92 घाट पर जाने वाले वाहनों को जेपी सेतु रेलवे ब्रीज के पूरब खड़ा कराया जाएगा।

अटल पथ पर यातायात व्यवस्था बदली

अटल पथ से जेपी सेतु से सोनपुर की ओर सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। अटल पथ पर दीघा से आर ब्लॉक की तरफ वाहन नहीं चलेंगे। इस सड़कों पर वाहनों के खड़ा करने की भी अनुमति नहीं होगी। छठ व्रतियों के वाहन 3:30 बजे जेपी सेतु पूर्वी घाट तक जा सकेंगे। वाहनों की पार्किंग अटल पथ के पश्चिमी लेन में होगी।

पाटीपुल घाट, दीघा घाट, शिवा घाट, मीनार घाट (दीघा) पार्किंग बनाई गई है। वहां से गाड़ी लगाकर श्रद्धालु पैदल घाटों पर जाएंगे। आकस्मिक वाहनों को अशोक राजपथ और रूपसपुर नहर रोड से जेपी सेतु होते हुए सोनपुर की ओर भेजा जाएगा।