गर्मी में दनादन हो रहे फाल्ट, बिजली कटौती से हलकान उपभोक्ता
Maharajganj News - महराजगंज में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बिजली के फाल्ट में इजाफा हुआ है। गांवों में छह घंटे और नगर निकायों में चार घंटे की बिजली कटौती हो रही है। विद्युत वितरण निगम ने ग्रामीणों को 18 घंटे और अन्य निकायों...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गर्मी बढ़ते ही फाल्ट में इजाफा हो गया है। फाल्ट को ढूढ़ने और उसे ठीक करने में एक से दो घंटे लग जा रहे हैं। ऐसे में हर दो घंटे पर बिजली गुल हो रही है। हालत ये हो गई है गांवों में छह घंटे और निकायों में चार घंटे की कटौती हो रही है। बिजली कटौती से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं की दुर्दशा हो गई है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी ने ग्रामीण उपभोक्ताओं को तीन शिफ्ट में 18 घंटे, मुख्यालय नगर निकाय को छोड़कर अन्य निकायों में 20 घंटे बिजली देने का निर्देश दिया है।
इसके लिए शेड्यूल भी जारी किया है। लेकिन गर्मी बढ़ते ही फाल्ट में इजाफा हो गया है। कटौतीमुक्त शहर फीडर में एक से दो घंटे कटौती हो रही है। विद्युत वितरण खंड द्वितीय आनंदनगर में हर रोज सात घंटे कम बिजली मिल रही है। सुबह सात बजे गुल हो रही बिजली शाम को पांच बजे लौट रही है। आपूर्ति समय में बिजली कटौती होने से उमस भरी गर्मी में विद्युत उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं की सांसत हो गई है। अवर अभियंता आनंदनगर का कहना है कि ऊपर से रोस्टिंग का आदेश मिलने पर फीडरों की बिजली गुल कर दी जाती है। गर्मी के चलते फाल्ट अधिक हो रहे है। उसे ढूढ़ने और ठीक करने में अधिक समय लग जा रहा है। बहदुरी फीडर के 100 गांवों की बिजली 24 घंटे से गुल विद्युत उपकेंद्र बृजमनगंज के बहदुरी फीडर में शुक्रवार की शाम से ही बिजली आपूर्ति ठप चल रही है। लगातार 24 घंटे से गुल चल रही बिजली से फीडर से जुड़े 100 गांवों के उपभोक्ताओं की सांसत हो गई है। जेई का कहना है कि तेज हवा के फीडर क्षेत्र में कई बिजली पोल व तार टूटकर गिर गए है। उसे ठीक करने का कार्य चल रहा है। पोल व तार ठीक होते ही फीडर में बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। नगर पालिका सिसवा में लो-वोल्टेज से हलकान शहरवासी नगर पालिका परिषद सिसवा में गर्मी शुरू होते ही प्रेम चित्र मंदिर रोड व सब्जी मंडी गली में शाम तीन बजे रोस्टिंग के बाद बिजली सप्लाई होते ही लो-वोल्टेज हो जा रही है। पीक ऑवर में लो-वोल्टेज होने से पढ़ाई से लेकर किचन तक कार्य प्रभावित हो जा रहा है। आधी रात बाद पंखा चलना शुरू कर रहे हैं। शहर निवासी मुकेश जायसवाल, विकास सिंहानिया, जितेंद्र मद्धेशिया, संजय मालवीय और श्रवण का कहना है कि लो-वोल्टेज की समस्या तीन वर्षों से चली आ रही है। ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि के लिए धरना-प्रदर्शन भी किया गया। लेकिन बेअसर रहा। अवर अभियंता सुजीत चौरसिया का कहना है कि वोल्टेज अप-डाउन की समस्या संज्ञान में है। उसे बहुत जल्द ठीक कर लिया जाएगा। गर्मी में फाल्ट की घटनाओं में इजाफा हो गया है। फाल्ट के अलावा आंधी पानी से कई बिजली पोल व तार टूट गए हैं। उन्हें ठीक करने का कार्य जारी है। उपभोक्ताओं को शेड्यूल के अनुसार बिजली उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इंजी. वाईपी सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।