Hindi Newsबिहार न्यूज़Pappu Yadav threat case investigation shifted to Rajaesh had got video by Ram Babu

पप्पू यादव को धमकी मामले की जांच अब राजेश पर शिफ्ट हुई, रामबाबू से बनवाया था वीडियो

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस की जांच अब राजेश यादव नाम के शख्स पर हो गई है। पुलिस को इस नाम के युवक की तलाश है, जो सांसद का करीबी है और उसने आरा से गिरफ्तार आरोपी रामबाबू को धमकी भरे वीडियो बनाने के लिए कहा था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 6 Dec 2024 11:14 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम पीछे छूट गया है और राजेश यादव के नाम की चर्चा शुरू हो गई है। भोजपुर से गिरफ्तार सांसद को धमकी देने वाले युवक रामबाबू के कबूलनामे में राजेश यादव का नाम आने के बाद पुलिस की जांच का फोकस अब इस नाम वाले शख्स की ओर घूम गया है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने सांसद के जिस करीबी राजेश यादव का नाम लिया है, वह कौन है और उसकी इस प्रकरण में क्या भूमिका है।

हालांकि रामबाबू ने पुलिस को स्पष्ट बताया है कि राजेश यादव सांसद का करीबी है। आरोपी ने पटना के ईको पार्क में जिस राजेश यादव द्वारा प्रलोभन देकर वीडियो बनवाने की बात कही है, उसके पता का जिक्र नहीं किया। उसने पुलिस को बताया है कि राजेश यादव के साथ दो-तीन और लोग थे, जिन्हें वह नहीं जानता था।

ये भी पढ़ें:पप्पू यादव ने धमकियों की सीबीआई जांच मांगी, HC भी जाएंगे; एसपी को चैलेंज किया

पूर्णिया में पप्पू यादव के खास हैं प्रवक्ता राजेश यादव

पूर्णिया में सांसद पप्पू यादव के बेहद खास लोगों में नाम आता है राजेश यादव का। वे उनके प्रवक्ता भी हैं। गिरफ्तार युवक ने किसी बिना पता और पहचान जाहिर किए राजेश यादव का नाम लिया है। इससे पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पा रही कि ये प्रवक्ता राजेश यादव हैं या कोई और। उधर, सांसद के प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि संसार में ढेर सारे राजेश यादव हैं। जिस राजेश यादव का नाम आरोपी ने लिया है, उसका चेहरा सामने लाना पुलिस का काम है।

ये भी पढ़ें:बिश्नोई के नाम पर पप्पू यादव को जेड सुरक्षा दिलाने का खेल? आरोपी ने उगले राज

आरोपी को रिमांड पर नहीं लेगी पुलिस

पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि आरोपी ने राजेश यादव का नाम बताया है, जिसके बारे में जांच की जा रही है। नए आपराधिक कानून तथा कोर्ट के निर्देश के अनुसार सात साल से नीचे की सजा वाले मामले में आरोपी को थाने से जमानत देने का प्रावधान है। इसी के तहत आरोपी रामबाबू को थाने से बेल दिया गया है। गिरफ्तार युवक के मामले में अन्य कोई कारण सामने नहीं आया है, जिसके चलते पुलिस उसे रिमांड पर नहीं ले रही है। आरोपी का मोबाइल तो बरामद नहीं किया जा सका है, लेकिन धमकी को लेकर बनाए गए दो वीडियो पुलिस ने वीडियो गूगल अकाउंट से रिकवर किए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें