Hindi Newsबिहार न्यूज़Nia raid in bhagalpur and ara in connection with terror and fake currency

जाली नोटों का आतंकी कनेक्शन, बिहार में दो जगहों पर NIA की रेड; कैश और मोबाइल फोन मिले

  • जांच में इस बात की आशंका जताई गई थी की जाली नोट के अवैध कारोबार में शामिल अभियुक्तों का कनेक्शन आतंकवादियों के साथ हो सकता है। पाकिस्तान से भी उनका कनेक्शन खंगाला जा रहा है। एनआईए की टीम को लोकल पुलिस की मदद मिली है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 19 Feb 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
जाली नोटों का आतंकी कनेक्शन, बिहार में दो जगहों पर NIA की रेड; कैश और मोबाइल फोन मिले

बिहार में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की रेड से हड़कंप है। राज्य के दो जिलों में एनआई की टीम आतंकी कनेक्शन को खंगालने पहुंची है। भागलपुर और भोजपुर जिले के आरा में एनआई की रेड हुई है। बताया जा रहा है कि जाली नोट के अवैध कारोबार मामले में आतंकी कनेक्शन खंगालने के लिए एनआईए की टीम बुधवार को भागलपुर पहुंची। जाली नोट मामले के मुख्य अभियुक्त नजरे सद्दाम के इशाकचक बरहपुरा स्थित घर पर एनआईए की टीम सुबह से ही पूछताछ कर रही है।

नजरे सद्दाम के परिवार वालों से पिछले कई घंटे से पूछताछ जारी है। पिछले साल सितंबर में नजरे सद्दाम सहित अन्य अभियुक्तों को मोतिहारी पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के पास से भारी मात्रा में जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में इस बात की आशंका जताई गई थी की जाली नोट के अवैध कारोबार में शामिल अभियुक्तों का कनेक्शन आतंकवादियों के साथ हो सकता है। पाकिस्तान से भी उनका कनेक्शन खंगाला जा रहा है। एनआईए की टीम को लोकल पुलिस की मदद मिली है। इधर आरा के सहार के कोरनडिहरी गांव में छापेमारी हुई है। एनआई यहां भी आतंकी कनेक्शन की जड़े तलाश रही है।

ये भी पढ़ें:'बिहार की हालत गंभीर है, वजह तीर है', नए पोस्टर से राजद का नीतीश सरकार पर हमला
ये भी पढ़ें:छाता तैयार रखें, बिहार के इन जिलों में होगी बारिश; IMD ने बताया
ये भी पढ़ें:देश में नौकरी मांगने वाले निरक्षरों में बिहार अव्वल, जानें दूसरे राज्यों को हाल

नजरे सद्दाम फिलहाल बेऊर जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि रेड के दौरान एनआईए की टीम ने लाखो रुपये के साथ-साथ छह मोबाइल बरामद किया है। बरामद कैश की जांच कर रही है। एनआईए की टीम कैश असली है या नकली? इसकी भी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:कैसा है बिहार का पहला थ्रीडी लैब, मिलेगा ग्रहों का ज्ञान; सीएम देंगे सौगात
ये भी पढ़ें:बिहार में कांग्रेस ने बदली रणनीति, RJD से टफ डील की तैयारी; इन सीटों पर होगी नजर
अगला लेखऐप पर पढ़ें