Bus Accident in Rajapur Dumper Collides with Passenger Bus Two Injured जनरथ बस में डंपर ने टक्कर मारी, दो मुसाफिर घायल, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsBus Accident in Rajapur Dumper Collides with Passenger Bus Two Injured

जनरथ बस में डंपर ने टक्कर मारी, दो मुसाफिर घायल

Chitrakoot News - पहाड़ी थाना क्षेत्र के गेडुआ नाले के पास हुआ हादसा किनारे खड़ी बस व मौजूद पुलिस। राजापुर, संवाददाता। पहाड़ी थाना क्षेत्र के गेडुआ पुल के पास कर्वी से स

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटTue, 29 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
जनरथ बस में डंपर ने टक्कर मारी, दो मुसाफिर घायल

राजापुर, संवाददाता। पहाड़ी थाना क्षेत्र के गेडुआ पुल के पास कर्वी से सवारियां लेकर लखनऊ जा रही जनरथ बस में डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार दो मुसाफिर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में दाखिल कराया है। सोमवार को अपरान्ह करीब 4:30 बजे कर्वी से जनरथ बस सवारियां लेकर लखनऊ जा रही थी। गेड़ुआ पुल के पास तेज रफ्तार डंफर ने बस में टक्कर मार दी। जिसमें बस में सवार 45 वर्षीया लक्ष्मी पत्नी राधे निवासी रसूलपुर सोनी करारी जनपद कौशांबी व उसका भाई 20 वर्षीय अमित पुत्र रामऔतार घायल हो गए। दोनों भाई-बहन रसूलपुर जा रहे थे। हादसे के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। डंपर की टक्कर लगने से बस पलटते-पलटते बची। सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजापुर प्रवीण सिंह व क्राइम इंस्पेक्टर पहाड़ी प्रभुनाथ यादव मौके में पहुंचे। पुलिस ने दोनो घायलों को सीएचसी राजापुर में दाखिल कराया। घायल लक्ष्मी के सिर व अमित के सीने में चोटें आई हैं। लक्ष्मी ने बताया कि भाई अमित उसे ससुराल छोड़ने जा रहा था। पुलिस का कहना है कि अन्य सवारियां सुरक्षित बच गई है। दूसरी बस से सभी मुसाफिरों को कुछ देर बाद रवाना किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।