Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar ki halat gambhir hai wajah teer hai rjd new poster on nitish government

'बिहार की हालत गंभीर है, वजह तीर है', नए पोस्टर से राजद का नीतीश सरकार पर हमला

  • Tejashwi Yadav Poster: इस पोस्टर में तेजस्वी यादव हाथ में लालटेन लेकर इलाज करते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में तेजस्वी अपने किए गए वादों को पूरा करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है पटना में अलग-अलग जगहों पर यह पोस्टर लगाया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Feb 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
'बिहार की हालत गंभीर है, वजह तीर है', नए पोस्टर से राजद का नीतीश सरकार पर हमला

Tejashwi Yadav Poster: बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं। चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वॉर भी तेज है। राजधानी पटना में पटना में राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर के जरिए आरजेडी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। इस पोस्टर पर राजद ने बिहार का नक्शा बनाया है और इसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।इसमें तेजस्वी यादव इलाज करते हुए नजर आ रहे हैं। राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार की तरफ से यह पोस्टर लगाया गया है।

इस पोस्टर में तेजस्वी यादव हाथ में लालटेन लेकर इलाज करते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में तेजस्वी अपने किए गए वादों को पूरा करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है पटना में अलग-अलग जगहों पर यह पोस्टर लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:छाता तैयार रखें, बिहार के इन जिलों में होगी बारिश; IMD ने बताया
ये भी पढ़ें:देश में नौकरी मांगने वाले निरक्षरों में बिहार अव्वल, जानें दूसरे राज्यों को हाल
ये भी पढ़ें:कैसा है बिहार का पहला थ्रीडी लैब, मिलेगा ग्रहों का ज्ञान; सीएम देंगे सौगात

इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की भी तस्वीर है। इस पोस्टर में तेजस्वी की माई-बहिन योजना का जिक्र किया गया है। इसके अलावा 200 यूनिट बिजली मुफ्त, सामाजिक पेंशन और युवाओं को तोहफे का जिक्र किया गया है। इस पोस्टर में बिहार में बढ़ते अपराध का जिक्र भी किया गया है। पोस्टर में लिखा गया है, ‘बिहार के हालात गंभीर हैं, वजह मौजूदा सरकार है।’

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक पोस्टर अपने एक्स अकाउंट पर शेयर भी किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए तेजस्वी ने बिहार में आपराधिक घटनाओं की लिस्ट भी शेयर की है।

ये भी पढ़ें:डाकघर, लाइब्रेरी और आंगनबाड़ी केंद्र; सासाराम को कई सौगात; CM नीतीश की यात्रा
ये भी पढ़ें:धारा 144 और 10 गिरफ्तार, हिंदू स्वाभिमान मंच के नेताओं पर हमले के बाद कैसे हालात
अगला लेखऐप पर पढ़ें