Hilarity Awaits at the Upcoming Humor Poetry Conference in Sitamarhi हंसी के रंग-हिन्दुस्तान के संग में सीतामढ़ी में आज सजेगी महफिल, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsHilarity Awaits at the Upcoming Humor Poetry Conference in Sitamarhi

हंसी के रंग-हिन्दुस्तान के संग में सीतामढ़ी में आज सजेगी महफिल

सीतामढ़ी में 29 अप्रैल को 'हंसी के रंग हिन्दुस्तान के संग' हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के प्रसिद्ध हास्य कवि और कवयित्री अपने गीतों से दर्शकों को गुदगुदाएंगे। कार्यक्रम शाम 6:30...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 29 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
हंसी के रंग-हिन्दुस्तान के संग में सीतामढ़ी में आज सजेगी महफिल

सीतामढ़ी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से नगरवासियों के लिए ठहाका लगाने और गुदगुदाने की तैयारी की गई है। 29 अप्रैल को हास्य कवि सम्मेलन "हंसी के रंग हिन्दुस्तान के संग" का आयोजन किया जा रहा है। हास्य कविताओं की महफिल सजाने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। नगर के कॉलेज रोड दीपक स्टोर्स गली स्थित निर्मला पैलेस में आज संध्या 6:30 बजे से देश के नामचीन कवि और कवयित्री हास्य रस की वर्षा करेंगे। जिले के जनमानस के बीच खुशी और हास्य के रंग को भरने के लिए प्रतष्ठिति कवियों में लाफ्टर चैंपियन प्रताप फौजदार, चंदन राय, प्रीति पांडेय, अपूर्व विक्रम साह, अमित शुक्ला तथा हीरामणि वैष्णव अपने गीतों-हास्य से लोगों को गुदगुदाते और हंसाते रहेंगे। कवि सम्मेलन में शहर के कई व्यवसायिक संस्थान व जनप्रतिनिधि प्रायोजक के रूप में भी साथ दे रहे हैं। कवि सम्मेलन के मुख्य प्रायोजक हैं बरियारपुर स्थित स्प्रिंग डेल्स इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल। पॉवर्ड बाई इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल बालीगढ़, रुन्नीसैदपुर एवं पुनौरा स्थित एमजीएन पब्लिक स्कूल व को-स्पांसर ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल रुनीसैदपुर, नाहर रोड स्थित विद्यांजलि प्रेप/पब्लिक स्कूल तथा राधा ऑटोमोबाइल (फोर्स मोटर्स के अधिकृत विक्रेता) हैं। वहीं एसोसिएट स्पांसर में पॉपुलर हार्ट क्लिनिक के निदेशक डॉ.पुरुषोत्तम कुमार, गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा, बिंदल पब्लिक स्कूल चकमहिला, रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा, बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव, समाजसेवी जितेश झा हैं। जबकि पार्टनर में शहर स्थित फ्रंट-एज स्टडीज, संत जोसेफ स्कूल, आरओएस पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, समाजसेवी सह भाजपा वरीय नेता श्याम नंदन किशोर प्रसाद, आर्य प्रिपरेटरी/आर्य पब्लिक स्कूल व समाजसेवी सह-वरीय अधिवक्ता राम हृदय उर्फ मोहन जी का विशेष सहयोग हैं। कार्यक्रम विस्तृत जानकारी के लिए 7292920023, 8210368432 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।