Awareness Campaign Against Child Marriage on Akshaya Tritiya Community Leaders Mobilized बाल विवाह के खिलाफ चला विशेष जागरूकता अभियान, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsAwareness Campaign Against Child Marriage on Akshaya Tritiya Community Leaders Mobilized

बाल विवाह के खिलाफ चला विशेष जागरूकता अभियान

किशनगंज में जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन द्वारा बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर धर्मगुरुओं के बीच इस अभियान का आयोजन होगा। जिला प्रशासन विशेष सुरक्षाकर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 29 April 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
बाल विवाह के खिलाफ चला विशेष जागरूकता अभियान

किशनगंज, संवाददाता। जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के तत्वावधान में जन निर्माण केंद्र के द्वारा बाल विवाह के खिलाफ धर्म गुरु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन विशेष अभियान चलाया जाएगा। जन निर्माण केंद्र के सचिव राकेश कुमार सिंह ने कार्यालय में सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए धर्मगुरुओं के बीच 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिला प्रशासन के द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर चिह्नित मंदिरों पर बाल विवाह नहीं हो इसके लिए विशेष सुरक्षाकर्मी को रखा जायेगा। अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाह की रोकथाम के लिए विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहितों के बीच भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। प्रेसवार्ता में बताया गया कि कोई भी बाल विवाह किसी पंडित, मौलवी या पादरी जैसे पुरोहित के बिना संपन्न नहीं हो सकता। जिस कारण उन्हें बाल विवाह के खिलाफ अभियान से जोड़ने का फैसला लिया गया है। प्रेसवार्ता में जिला परियोजना समन्वयक मुजाहिद आलम, जफर अंजुम, सबीह अनवर, जहांगीर आलम, परिमल कुमार सिंह, पूजा कृष्णा एवं पूजा सिंह मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।