कर्मचारी को अगवा करने के प्रयास मामले में एक शातिर को दबोचा
Chitrakoot News - एक सप्ताह पहले एमपी क्षेत्र स्थित परिक्रमा मार्ग में हुई थी घटना गवा करने के प्रयास मामले में पुलिस ने एक शातिर को दबोच लिया है। जबकि अन्य शातिरों की

चित्रकूट, संवाददाता। सीमा से सटे एमपी के चित्रकूट थाना क्षेत्र स्थित परिक्रमा मार्ग में एक सप्ताह पहले सरकारी कर्मचारी को जबरन अगवा करने के प्रयास मामले में पुलिस ने एक शातिर को दबोच लिया है। जबकि अन्य शातिरों की तलाश में एमपी पुलिस जुटी है। बीते 21 अप्रैल को चित्रकूट थाना क्षेत्र के कामता निवासी डाक विभाग में कार्यरत कर्मचारी ईश्वरचंद्र उर्फ राजा पांडेय अपने रिश्तेदार राजेन्द्र त्रिपाठी के साथ सुबह करीब पौने सात बजे कामदगिरि परिक्रमा लगा रहे थे। परिक्रमा मार्ग में महलन मंदिर के पास चार बाइकों से पहुंचे आठ-दस शातिरों ने राजा पांडेय को अगवा करने के इरादे से घसीटकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। रिश्तेदार के शोर मचाने पर अन्य लोग दौड़कर पहुंचे। इसके बाद शातिर भाग निकले थे। एमपी पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद शातिरों की तलाश कर रही थी। इस मामले में एमपी पुलिस ने सोमनाथ द्विवेदी निवासी कामता को गिरफ्तार किया है। उस पर एक छात्रा ने भी छेड़खानी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एमपी पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है। अन्य शातिरों की तलाश चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।