Police Seize 26 Cattle in Kishanganj Three Mini Trucks Confiscated 26 मवेशी बरामद, तीन तस्कर लिए गए हिरासत में, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPolice Seize 26 Cattle in Kishanganj Three Mini Trucks Confiscated

26 मवेशी बरामद, तीन तस्कर लिए गए हिरासत में

किशनगंज सदर थाना की पुलिस ने गाछपाड़ा रोड पर 26 मवेशियों से भरे तीन मिनी ट्रक जब्त किए हैं। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मवेशियों को अवैध तरीके से पश्चिम बंगाल ले जाने की योजना थी। मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 29 April 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
26 मवेशी बरामद, तीन तस्कर लिए गए हिरासत में

किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज सदर थाना की पुलिस ने गाछपाड़ा रोड में 26 मवेशियों से लदा तीन मिनी ट्रक जब्त किया है। मवेशियों के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। कार्रवाई सोमवार की सुबह की गई। पुलिस को ट्रक पर लोड कर मवेशी ले जाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर जांच की गई। तभी तीन मिनी ट्रक गाछपारा रोड से आगे बढ़ रही थी। जिसे रूकवाकर तलाशी ली गई। ट्रक से मवेशी बरामद किया गया। मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक से अधिक ट्रक में मवेशियों को भरकर अवैध तरीके से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है। पुलिस ने तत्परता के साथ मामले की जांच शुरू की और गाछपाड़ा रोड पर पहुंचकर ट्रक को रोका गया। तलाशी के दौरान तीनों मिनी ट्रक में मवेशी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि मवेशियों को विभिन्न स्थानों से एकत्रित कर सुपौल से पश्चिम बंगाल के पंजीपाड़ा की ओर ले जाने की योजना बनाई गई थी। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। जब्त किए गए मवेशियों को सदर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।