LJP Leader Rajan Nayak Meets Chirag Paswan to Address Novada District Issues नवादा की समस्याओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष को कराया अवगत, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsLJP Leader Rajan Nayak Meets Chirag Paswan to Address Novada District Issues

नवादा की समस्याओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष को कराया अवगत

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता।लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मगध प्रमंडल प्रभारी राजन नायक ने नई दिल्ली के पंचशील भवन में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 10 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
नवादा की समस्याओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष को कराया अवगत

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मगध प्रमंडल प्रभारी राजन नायक ने नई दिल्ली के पंचशील भवन में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात कर नवादा जिला की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया। इस पर उन्होंने जल्द से जल्द इन समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। राजन नायक ने बताया कि केंद्रीय खाद्य प्रसस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि नवादा जिले के अधिकांश हिस्से में किसान सिंचाई की समस्या से झूझ रहे हैं। सिचाई सुविधा के अभाव में हजारों हेक्टेयर उपजाऊ जमीन परती रह जाती है।

इस कारण जिले से पलायन की समस्या विकराल हो कर रह गयी है। इसके समाधान के लिए रजाइन पाइन, तिलैया-ढाढर सिंचाई परियोजना और अपर सकरी परियोजना को सुचारू करने की जरूरत है। जिले में केंद्रीय विधालय का निर्माण जबकि मेडिकल कॉलेज की स्थापना आवश्यक है। उद्योग-धंधे एवं कारखाने की स्थापना कर पलायन रोका जा सकता है। नवादा नगर के तीन नंबर रेलवे गुमटी के समीप फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू करने सहित कई मांगों को रखा। सम्बधित अधिकारियों से समस्याओं के निष्पादन की पहल की मांग उन्होंने रखी, जिसपर मंत्री ने सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।