आईआईटी पटना में 200 से ज्यादा छात्रों का प्लेसमेंट, कई छात्रों को 60 लाख का पैकेज
आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह और सीसी डीसी के प्रभारी डॉ. अश्विनी असम ने कहा कि आईआईटी पटना ने हमेशा ऐसी प्रतिभाओं को तैयार किया है जो उद्योग की बढ़ती मांगों को पूरा करती है। डॉ एनके तोमर ने भी छात्रों को उनके शानदार प्लेसमेंट के लिए बधाई दी है।
आईआईटी पटना में 2025 के स्नातक बैच के लिए पहले चरण के प्लेसमेंटमें ही छात्रों को 200 से अधिक नौकरी के ऑफर मिले हैं। आईआईटी के छात्रों का औसत प्लेसमेंट 25.52 लाख है। 15 छात्रों का 50-60 लाख से अधिक पर प्लेसमेंट पर हुआ है। हालांकि संस्थान ने इनका खुलासा नहीं किया है। ताकि वे आगे आने वाले कंपनियों में प्लेसमेंट में भाग ले सकें। इस वर्ष के प्लेसमेंट ड्राइव में 700 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है और अब तक छात्रों को 207 जॉब ऑफर मिल चुके हैं। इनमें से 58 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) प्रमुख वैश्विक कंपनियों द्वारा दिए गए हैं। आईआईटी पटना के छात्रों ने 12 अंतरराष्ट्रीय पूर्णकालिक नौकरी के ऑफर जापान की प्रमुख कंपनियों से प्राप्त किए हैं।
प्री-प्लेसमेंट ऑफर में वैश्विक दिग्गज कंपनियां जैसे माइक्रोसॉफ्ट, मीडिया नेट, गोल्डमैन सैक, एटलसीयन, गूगल, सप्रीनकलर, डेल, अमेरिकन एक्स्प्रेस, वॉर्नर ब्रदर्स, जॉनसन एंड जॉनसन, टीवीएस और कई अन्य शामिल हैं। इन प्रमुख संगठनों ने आईआईटी पटना के असाधारण छात्रों को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, फाइनेंस, कंसल्टिंग और डेटा साइंस जैसे क्षेत्रों में अवसर प्रदान किए हैं।
आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह और सीसी डीसी के प्रभारी डॉ. अश्विनी असम ने कहा कि आईआईटी पटना ने हमेशा ऐसी प्रतिभाओं को तैयार किया है जो उद्योग की बढ़ती मांगों को पूरा करती है। डॉ एनके तोमर ने भी छात्रों को उनके शानदार प्लेसमेंट के लिए बधाई दी है। अब तक 70 से अधिक कंपनियां प्लेसमेंट सीजन में भाग ले चुकी हैं और कई अन्य कंपनियों के साक्षात्कार जारी हैं।
पहले चरण का प्लेसमेंट ड्राइव दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक तो दूसरे चरण की शुरुआत जनवरी के मध्य में होगी। पहले चरण के प्लेसमेंट ड्राइव में कई उद्योगों की शीर्ष कंपनियों ने भाग लिया है, गूगल, जोमैटो, नवीडिया, फ्लिपकार्ट, सैमसंग, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचपीसीएल, सिस्को आदि शामिल हैं।