Hindi Newsबिहार न्यूज़Medical store owner murder in Darbhanga killed and thrown near railway crossing

दरभंगा में दवा दुकानदार की हत्या से सनसनी, मारकर रेलवे गुमटी के पास फेंका

दरभंगा के मनीगाछी में सोमवार रात को एक दवा दुकानदार की हत्या कर दी गई। दुकानदार रोजाना की तरह घर लौट रहा था। तभी रास्ते में ही किसी ने उसे मारकर रेलवे गुमटी के पास फेंक दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, मनीगाछी (दरभंगा)Tue, 24 Dec 2024 03:12 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के दरभंगा जिले के मनीगाछी में एक दवा दुकानदार की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नारायणपुर गांव निवासी मनोज कुमार साहु (40) के रूप में हुई है। वह बीते नेहरा थाना इलाके के रागोपुर दक्षिणी पंचायत स्थित नैना गांव में दवा दुकान चलाता था। रोजाना की तरह वह सोमवार रात को दुकान से घर लौट रहा था। इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को रेलवे गुमटी के पास ईंट-भट्टे में फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

मृतक की पत्नी पूजा कुमारी ने मंगलवार को बताया कि उसके पति मनोज दो साल से गैना गांव में मेडिकल स्टोर चलाते थे। वह ग्रामीण चिकित्सक के रूप में भी कार्यरत थे। रोजाना आठ बजे वे दुकान बंद करने के बाद घर लौट जाते थे। सोमवार रात को जब 9.30 बजे तक पति घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने मोबाइल फोन पर संपर्क किया। उनका फोन नहीं लगा तो मकान मालिक को फोन कर जानकारी ली। मकान मालिक ने बताया कि मनोज 8.30 बजे ही दुकान बंद करके चला गया है।

ये भी पढ़ें:नवादा में पंचायत भवन बनाने पर विवाद, बुजुर्ग की हत्या के बाद तनाव; फोर्स तैनात

जब लोगों ने आसपास तलाश की तो कनोखर रेलवे गुमटी के पास ईंट-भट्टे में मनोज का शव पड़ा मिला। आशंका है कि घर लौटते वक्त रास्ते में ही किसी ने उसकी हत्या कर शव को वहां फेंक दिया। सूचना मिलने पर मनीगाछी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा स्थित डीएमसीएच भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:पटना में 11वीं के छात्र की गोली मार कर हत्या, बर्थडे पार्टी के दौरान मर्डर

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से खून से सनी एक सॉकर रॉड, मृतक का मोबाइल एवं बाइक बरामद की गई है। अभी तक हत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिली है। वैसे स्थानीय लोग बताते हैं कि वह मिलनसार था और उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। हत्या किसने की और इसके कारणों की जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें