Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsFire Breaks Out in Chandwara Destroying Household Goods Worth Lakhs
दो घर में लगी आग, लाखों की क्षति
चंदवारा में रविवार को विनय राणा और मथुरा राणा के खपरैल घर में आग लग गई। आग में कपड़ा, अनाज और लकड़ी समेत लाखों रुपए का सामान जल गया। घटना सुबह 8 बजे हुई और दमकल विभाग ने एक घंटे बाद आग पर काबू पाया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 19 May 2025 12:51 AM

चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा काली मंडप के पास विनय राणा(पिता जयप्रकाश राणा) व मथुरा राणा(पिता बोधी राणा) के खपरैल घर में रविवार को अचानक आग लग गई। इसमें घर में रखे कपड़ा, अनाज, लकड़ी, पुहाल समेत लाखों रुपए सामान जलकर राख हो गये। घटना सुबह करीब 8 बजे की है। घटना के दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हो गए व दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। दमकल विभाग के पहुंचने के एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।