असम का रहने वाला है ट्रेन से गिरा युवक
Sultanpur News - चांदा में एक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसकी पहचान असम के मोरेगांव जिले के कोयदल निवासी वहीदुल इस्लाम के रूप में हुई है। युवक का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। उसके परिजन भी...

चांदा, संवाददाता। ट्रेन से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हुए युवक की पहचान हो गई है। घायल युवक की पहचान असम प्रांत के मोरेगांव जिला स्थित कोयदल निवासी वहीदुल इस्लाम पुत्र इज्जत अली के रूप में हुई है। घायल का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक के परिजन भी पहुंच गए हैं। शनिवार को दोपहर बाद चांदा क्षेत्र के महारानी पश्चिम रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर के पाण्डेयपुर कोथरा खुर्द के पास सुलतानपुर जौनपुर रेलखण्ड के रेलवे पटरी के किनारे एक युवक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था। सूचना के बाद पहुंची डायल 112 टीम की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा में भर्ती कराया गया।
जहां युवक की हालत गंभीर होने की दशा में चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। काफी प्रयास के बाद युवक की पहचान वहीदुल इस्लाम के रूप में हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।