छंटनी के विरोध में बिजली संविदा कर्मियों का धरना
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने छटनी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जो कर्मचारी काम कर रहे हैं, उन्हें कम पर नहीं लगाया जाना चाहिए। धरने के कारण क्षेत्र में...

गोला गोकर्णनाथ। बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने छटनी के विरोध में दूसरे दिन श्री राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में धरना प्रदर्शन किया। बिजली संविदा कर्मचारी छटनी को लेकर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि जो संविदा कर्मी काम कर रहा था उसे कम पर लगाया जाए जबकि विभाग छटनी कर उनकी संख्या कम कर रहा है। कर्मचारियों ने शनिवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने धरना दिया था। रविवार को पब्लिक इंटर कॉलेज में श्री राजेंद्र गिरी स्मारक स्टेडियम में धरना, प्रदर्शन किया।धरने के कारण क्षेत्र के बिजली आपूर्ति बे पटरी हो रही है। धरने पर गोला, पालिया और मोहम्मदी के संविदा कर्मी मौजूद थे।
इसमें प्रमुख रूप से विकास कटियार, कलीम बेग, बाबी सिंह, अब्दुल लईक, दीपक वर्मा, अक्षय और जगतपाल, मनमोहन, मोनू गिरि, रवि सिंह शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।