Hindi Newsबिहार न्यूज़Elderly man killed in dispute of Panchayat Bhawan construction in Nawada force deployed

नवादा में पंचायत सरकार भवन बनाने पर विवाद, बुजुर्ग की हत्या के बाद तनाव; फोर्स तैनात

नवादा जिले के कौआकोल थाना इलाके के खरसाड़ी में स्कूल की जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। इससे दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नवादाTue, 24 Dec 2024 12:23 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के नवादा जिले के कौआकोल थाना इलाके में पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के बीच भिड़त्त हो गई। मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग की जान चली गई। इससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। घटना ग्राम पंचायत खरसाड़ी का है। मारपीट में दो अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नवादा एसपी ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार खरसाड़ी में पंचायत सरकार के भवन के निर्माण को लेकर मुखिया सूरज पासवान और उप मुखिया अरविंद कुमार ने करमाटाढ़ स्कूल परिसर में जमीन का प्रस्ताव दिया था। गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। इसी बात पर रविवार को गौतम कुमार और उसके अन्य साथियों का उप मुखिया से झगड़ हुआ था। इसके बाद सोमवार को दोपहर में मोहम्मद आबिद हुसैन नाम का शख्स गवाही देने थाने पहुंचा।

पुलिस ने बताया कि आरोपी गौतम यादव अपने साथियों के साथ आबिद के दुकान पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की। इसी बीच आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए पुहंचे। आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट में घायल 70 वर्षीय मोहम्मद सज्जाद की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में आपसी रंजिश में दो लोगों की गोली मार कर हत्या, तनाव के बाद पुलिस तैनात

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना से इलाके में सांप्रदयिक तनाव होने की आशंका पैदा हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने में जुट गई। मंगलवार को स्कूल रोड, मस्जिद गली समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। नवादा एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें