Devotional Evening Organized by Shri Hanuman Sankirtan Mandal in Jharkhand आप की कृपा से सब काम हो रहा है... पर झूम उठे लोग, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsDevotional Evening Organized by Shri Hanuman Sankirtan Mandal in Jharkhand

आप की कृपा से सब काम हो रहा है... पर झूम उठे लोग

झुमरी तिलैया में श्री हनुमान संकीर्तन मंडल द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान देवी-देवताओं का दरबार सजाया गया और सामूहिक पाठ किया गया। कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए जिससे लोग झूम...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 19 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
आप की कृपा से सब काम हो रहा है... पर झूम उठे लोग

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। धार्मिक संगठन श्री हनुमान संकीर्तन मंडल की ओर से शनिवार की रात भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न देवी, देवताओं का दरबार सजाया गया और सामूहिक श्री हनुमान चालीसा व अष्टक का पाठ किया गया। इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूजा अर्चना विजय पांडेय ने कराई और संचालन गौतम पांडेय ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन सिन्हा, कोषाध्यक्ष बबलू पांडेय, मनोहर पांडेय, रामकृपाल कंठ, पीयूष कुमार सिंह, चन्द्रशेखर जोशी, सत्येंद्र नारायण सिन्हा, विमल मोदी, विकास थापा, आशुतोष भदानी, विनय, अरविंद चौधरी, सचिन लोहानी, अमित सुरेलिया, राजेश वर्मा, विकाश अग्रवाल, ज्योति पहाड़ी, बंटी शर्मा, सुनीता छाबड़ा, नीलम देवी, पूनम देवी, नीलू भदानी, कुमकुम भदानी, अंकिता भदानी, मुन्ना भदानी, नितिन मिश्रा आदि लोग उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का समापन आरती और रामधुन के साथ हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।