रेलवे क्रॉसिंग के पास आग का गोला बनी वैन
Barabanki News - रामनगर के केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक वैन में आग लग गई, जिससे आसपास अफरातफरी मच गई। चालक वैन से कूदकर भाग गया। फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने के समय चार ट्रेनें भी गुजरीं,...

रामनगर। क्षेत्र के हाइवे के समीप रविवार की शाम केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक वैन आग का गोला बन गई। जिससे क्रॉसिंग के पास खड़े अन्य वाहन सवारों में अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहंुचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। वैन में आग लगते ही चालक वैन से कूदकर भाग निकला। करीब आघे घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल हो सका। रामनगर के हाइवे से लगी केसरी पुर क्रॉसिंग शाम छह बजे बंद हुई थी। तभी महादेवा की तरफ जा रही वैन आकर रुकी। वैन के पीछे कुछ बाइकों पर लोग रेलवे क्रॉसिंग खुलने का इंतजार कर रहे थे।
इसी बीच अचानक वैन में आग लग गई और वह धू धू कर जलने लगी। अकस्मात हुई इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगते ही चालक उतर कर भाग निकला। देखते देखते आग का गोला बनी वैन के पास खड़ी बाइकों को लेकर लोग भागने लगे। कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आस पास के लोग भी दूर से जल रही वैन को देखने के लिए पहंुच गई। सूचना पर कोतवाल पंहुच गए और फायर मशीन बुलवाई। करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। जली वैन को क्रेन से हटवाकर किनारे किया गया। इसके बाद रेलवे का गेट खुला तब यातायात सामान्य हुआ। चार ट्रेनें गुजरीं और वैन जलती रही : जिस समय वैन जल रही थी उस समय चार टे्रनें गुजरी। अब इसे सुरक्षा में चूक कहे या कुछ और यह तो जांच का विषय है लेकिन इसको लेकर लोगों में चर्चाएं होती रही। लोगों का कहना था कि गेट मैन को सूचना उच्चाधिकारियों को देनी चाहिए थी। संयोग अच्छा रहा कि कुछ नहीं हुआ। अन्यथा गैस किट वाली वेन में यदि सिलिंडर फटता तो स्थिति भयावह होती और बड़ेनुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।