Hindi Newsबिहार न्यूज़Master went to buy vegetables Tola Sevak was managing the class ACS S Siddharth video call exposed the school

मास्टर साहब चले गए सब्जी लेने, टोला सेवक संभाल रहा क्लास; ACS एस सिद्धार्थ के वीडियो कॉल से खुली स्कूल की पोल

बिहार शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने मधुबनी के मुशहरी में स्थित प्राथमिक विद्यालय में वीडियो कॉल कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पता चला कि स्कूल टाइमिंग में मास्टर साहब सब्जी लेने गए हैं। बच्चे फर्श पर बोरी बिछाकर बैठे हैं। क्लास में सिर्फ 22-25 भी दिखे, जबकि 137 बच्चे स्कूल में नामित हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 14 Dec 2024 03:58 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सरकारी स्कूलों का हाल क्या है। इसकी पोल खुद शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ के वीडियो कॉल में खुल गई। जब उन्होने मधुबनी के मुशहरी स्थित प्राथमिक स्कूल में वीडियो कॉल की तो, पता चला कि मास्टर साहब सब्जी लेने चले गए हैं। टोला सेवक क्लास संभाल रहा है। यही नहीं स्कूल में 137 बच्चे नियोजित है। लेकिन क्लास में सिर्फ 20-25 बच्चे नजर आए। बच्चे बोरी पर बैठे थे, क्लास में ही खाना का सामान भी रखा था। स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क और बेंच भी नहीं हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब वीडियो कॉलिंग से खुद एसीएस ने स्कूल की स्थिति का जायजा लिया। आपको बता दें ACS एस सिद्धार्थ अब खुद प्रतिदिन राज्य के 10 स्कूलों के शिक्षकों से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक एस सिद्धार्थ ने टोला सेवक को कॉल करके कहा कि क्लास का वीडियो दिखाइए तो बच्चे नीचे फर्श पर बोरी बिछाकर बैठे थे। न बेंच थी, न डेस्क थी। जब ACS सिद्धार्थ ने टोला सेवक से सवाल किया कि क्या यहां बेंच और डेस्क की व्यवस्था नहीं है? तो टोला सेवक ने कहा कि- सर यहां नहीं मिला है। इसके बाद ACS सिद्धार्थ ने टोला सेवक से पूछा कि इस स्कूल में कितने टीचर हैं, तो बताया गया कि कुल 6 टीचर हैं और मैं टोला सेवक हूं। एसीएस ने कहा कि बाकी के टीचर कहां हैं? उनसे बात करवाएं तो उन्हें जवाब मिला कि बाकी के टीचर नहीं हैं, वो मोतिहारी गए हुए हैं। हालांकि स्कूल में एक टीचर हैं और एक मैं हूं।

ये भी पढ़ें:बाहर क्या कर रहे हैं, क्लास में कितने बच्चे हैं..., जब एस सिद्धार्थ ने किया फोन

जब एस सिद्धार्थ ने स्कूल के एकमात्र टीचर से बात कराने को कहा, तो बता चला कि मास्टर साहब सब्जी लेने गए हैं। जब स्कूल टाइमिंग में सब्जी लाने की बात पूछी गई तो इसका सही जवाब नहीं मिला। बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ के नए फरमान से सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। ऐसे में अब देखन होगा मधुबनी के स्कूल में मिला लापरवाही पर क्या एक्शन होता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें