Hindi Newsबिहार न्यूज़Education department acs sidhartha video call to school teacher and ask about students

बाहर क्या कर रहे हैं, कितने बच्चे हैं..., जब ACS एस सिद्धार्थ ने टीचर को किया वीडियो कॉल

इसके बाद एस. सिद्धार्थ आदेश देते हैं कि वो फोन अब्दुल वहाब अंसारी की कक्षा में ले जाएं। लेकिन इसके बाद तुरंत सचिव ने इमाम कौसर से पूछ लिया कि आप बाहर क्या कर रहे है...फिर टीचर जवाब देते हैं कि वो बाहर नहीं थे क्लास में ही थे औऱ उनका फोन आने पर बाहर आए हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 12 Dec 2024 11:52 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ अपने नए-नए फैसलों की वजह से लगातार चर्चा में हैं। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट में एस. सिद्धार्थ के एक वीडियो कॉल की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल अपर मुख्य सचिव ने अपने दफ्तर से एक स्कूल के शिक्षकों को वीडियो कॉल कर वहां चल रही पढ़ाई-लिखाई के बारे में विस्तृत तरीके से जानकारी ली।

रिपोर्ट के मुताबिक, एस सिद्धार्थ ने पश्चिम चंपारण के राजकीय मध्य विद्यालय भीतहा में एक वीडियो कॉल किया था। अपर मुक्य सचिव का वीडियो कॉल उठाने वाले शिक्षक का नाम इमाम कौसर बताया जा रहा है। इसके बाद एस. सिद्धार्थ ने शिक्षक से कई बात की हैं। जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि अपर मुख्य सचिव स्कूल के टीचर से पूछते हैं कि इमाम कौसर कौन हैं। इसपर फोन उठाने वाले मेरा नाम है। इसके बाद सचिव ने पूछा कि अब्दुल वहाब अंसारी कहां हैं? इसपर इमाम कौसर ने कहा कि वो क्लास ले रहे हैं।

इसके बाद एस. सिद्धार्थ आदेश देते हैं कि वो फोन अब्दुल वहाब अंसारी की कक्षा में ले जाएं। लेकिन इसके बाद तुरंत सचिव ने इमाम कौसर से पूछ लिया कि आप बाहर क्या कर रहे है...फिर टीचर जवाब देते हैं कि वो बाहर नहीं थे क्लास में ही थे औऱ उनका फोन आने पर बाहर आए हैं। इसके बाद अपर मुख्य सचिव उन्हें अब्दुल वहाब अंसारी को फोन देने के लिए कहा।

एस. सिद्धार्थ ने इसके बाद अब्दुल वहाब अंसारी से पूछा कि आज क्लास में कितने बच्चे आए हैं। टीचर ने जवाब दिया कि 28 बच्चे आए हैं। एस.सिद्धार्थ ने पूछा कि यह कौन क्लास है। जिसपर टीचर ने कहा कि यह छठी कक्षा है। इसके बाद एस. सिद्धार्थ ने टीचर से कहा कि वो कैमरे से छात्रों को दिखाएं। क्लास में छात्राओं की संख्या ज्यादा देख एस. सिद्धार्थ ने कहा कि छात्रों की संख्या कम है।

इसके बाद एस. सिद्धार्थ ने पूछा कि स्कूल की मरम्मती क्यों नहीं हुई अभी तक? इसपर शिक्षक ने कहा कि यह तो हेडमास्टर साहब बताएंगे। एस. सिद्धार्थ ने तुरंत पूछ लिया कि कहां हैं हेडमास्टर? इसके बाद फोन लेकर हेडमास्टर ने एस. सिद्धार्थ को जानकारी दी कि स्कूल के फर्श की मरम्मती हुई है। इसपर एस. सिद्धार्थ ने पूछा कि छत की मरम्मती क्यों नहीं हुई? रंगाई-पुताई क्यों नहीं हुई?

रोज करेंगे वीडियो कॉल

बहरहाल आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने नया फरमान जारी किया है। एसीएस ने कहा है कि वो हर रोज 10 स्कूलों के टीचरों से वीडियो कॉल पर बात करेंगे। एस. सिद्धार्थ ने इसके लिए अपना नंबर भी जारी किया है। कहा गया है कि एस सिद्धार्थ के कॉलिंग नबंर +91 91534 68895 से वीडिय़ो कॉल हर दिन की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें