Hindi Newsबिहार न्यूज़Man body found in Darbhanga DMCH hostel was a murder accused

डीएमसीएच के हॉस्टल में अधेड़ का शव मिला, पुलिस के डर से भागा था मर्डर का आरोपी

दरभंगा स्थित डीएमसीएच मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में एक शख्स का शव फंदे से लटका मिला। उसके आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। शख्स अपने साले से मिलने डीएमसीएच आया हुआ था। उसके खिलाफ मर्डर का एक मामला चल रहा था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, लहेरियासराय (दरभंगा)Mon, 27 Jan 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on
डीएमसीएच के हॉस्टल में अधेड़ का शव मिला, पुलिस के डर से भागा था मर्डर का आरोपी

बिहार के दरभंगा स्थित डीएमसीएच मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रविवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह घटना डीएमसीएच के खेल मैदान परिसर स्थित आरजी-2 छात्रावास की है। शव को देखते ही छात्रावास में रह रहे मेडिकल छात्रों के बीच अफरातफरी मच गई। छात्रों ने इस बात की सूचना बेंता थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने पंखे से लटके हुए शव को नीचे उतारा। प्रथमदृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। मृतक शख्स एक मर्डर केस में आरोपी था और पुलिस के डर से घर से भागकर यहां आया हुआ था।

मृतक की पहचान वैशाली जिला अंतर्गत काजीपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर पिपरा पानापुर गांव के रहने वाले अवधेश प्रसाद यादव के 45 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रूपेश एक बच्चे का अपहरण कर हत्या के मामले में आरोपी था। उसके साले डीएमसीएच में इंटर्नशिप कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पटना में सनसनीखेज मर्डर, मोकामा के FCI कर्मी की गोली मार कर हत्या

पुलिस के डर से वह अपने घर से फरार होकर गत 25 जनवरी की रात ही अपने साले के पास डीएमसीएच में आया। उसके बाद रविवार को फंदे से लटका उसका शव पाया गया। बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। एफएसएल की टीम से भी जांच करवाई गई है। छात्रावास के कमरे की भी जांच की गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें