Hindi Newsबिहार न्यूज़Man beaten up by friends after making him dring liquor found dead in bed murder in Lakhiarai

दारू पिलाकर दोस्तों ने जमकर पीटा, सुबह बिस्तर पर मरा मिला युवक; मचा कोहराम

लखीसराय जिले के कजरा थाना इलाके में दोस्तों द्वार शराब पिलाकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। दोस्तों की पिटाई से घायल हुए शख्स सुबह अपने घर पर मरा पड़ा मिला।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 9 Nov 2024 02:02 PM
share Share
Follow Us on
दारू पिलाकर दोस्तों ने जमकर पीटा, सुबह बिस्तर पर मरा मिला युवक; मचा कोहराम

बिहार के लखीसराय जिले में दोस्तों की पिटाई से एक शख्स की मौत होने का मामला सामने आया है। नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र के मंझियामा गांव में दो युवकों ने अपने दोस्त को पहले शराब पिलाई, फिर बुरी तरह से पीटा, जिसके कारण युवक की मौत हो गई। युवक सुबह अपने घर में बिस्तर पर मृत पाया गया। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान मंझियामा गांव निवासी 25 वर्षीय अर्जुन कुमार के रूप में हुई है। परिजन के मुताबिक अर्जुन को उसके दो दोस्तों ने किसी काम से बुलाया था। फिर दारू पिलाकर उसकी जमकर पिटाई की, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसने घर आकर परिजन को सारी बात बताई ती।

शुक्रवार रात घायल अवस्था में परिजन उसे इलाज के लिए ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गए। देर रात हो जाने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर में ही कमरे के अंदर सुला दिया। सुबह अर्जुन अपने बिस्तर पर मृत पडा़ मिला। उसे देखकर पत्नी और परिवार के अन्य लोग दहाड़ मारकर रोने लगे। हल्ला सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घर पर इकट्ठे हो गए।

ये भी पढ़ें:जुआ खेलने के दौरान झगड़ा होने पर दोस्त के पेट में मारी गोली

सूचना मिलने पर पहुंची कजरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने शनिवार को बताया कि परिजन अर्जुन के दोस्तों पर पिटाई के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हत्या के पीछे की स्पष्ट वजह अभी पता नहीं चल पाई है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। इस घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब बिहार में शराबबंदी है तो कैसे दारू पिलाकर एक युवक की हत्या कर दी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें