गोरौल : जुआ खेलने में कहासुनी पर दोस्त के पेट में मारी गोली, गंभीर
- थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौक की घटना - युवक का पीएमसीएच में चल रहा
गोरौल, हिंदुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की ठिकहा बहादुरपुर पंचायत के बहादुरपुर चौक पर गुरुवार रात जुआ खेलने में कहासुनी पर अरविंद महतो के पुत्र विक्की कुमार (23) को दोस्त ने पेट में गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजन उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बहादुरपुर चौक के निकट जुए का अड्डा है। जुआ खेलने में दोनों दोस्तों के बीच कहासुनी होते-होते बात बढ़ गई और एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार दी। घटना की सूचना पर थानध्यक्ष रौशन कुमार और प्रभारी थानध्यक्ष प्रशांत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। इधर, महुआ एसडीपीओ सुमन सौरभ ने भी छानबीन की। थानध्यक्ष ने बताया कि गोली मारने वाले युवक की पहचान कर ली गई है। जख्मी युवक के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि बहादुरपुर चौक पर देर रात तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इस रास्ते से लोग आने-जाने से भी कतराने लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।