Hindi Newsबिहार न्यूज़Mahagathbandhan united against Pahalgam terror attack candle march led by Tejashwi in Patna

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में एकजुट महागठबंधन, पटना में तेजस्वी के नेतृत्व में कैंडल मार्च

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में महागठबंधन के नेताओं ने पटना में कैंडल मार्च निकाला। जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, शकील अहमद, अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजेश राम, मुकेश सहनी समेत सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 25 April 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में एकजुट महागठबंधन, पटना में तेजस्वी के नेतृत्व में कैंडल मार्च

पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में पटना में महागठबंधन के नेताओं ने शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, शकील अहमद, अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजेश राम मुकेश सहनी सहित अन्य नेता मौजूद हैं। शाम 7 बजे से सभी इनकम टैक्स गोलंबर पर जुटे हैं। धीरे-धीरे जुटान डाक बंगला चौराहा तक पहुंचा। इस दौरान सभी नेता हाथों में कैंडल लेकर जय हिंद के नारे लगा रहे थे। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि देश की सुरक्षा के मामले में पूरा देश एकजुट है। जो कार्रवाई सरकार करेगी उसके साथ हम खड़े हैं। इस मामले में हम कोई राजनीति नहीं करना चाहते है, पूरा देश एकजुट है।

आपको बता दें 24 अप्रैल को हुई महागठबंधन की बैठक में पहलगाम हमले पर शोक व्यक्त करने के साथ एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई थी। जिसमें कैंडल मार्च का निकालने का फैसला लिया गया था। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार की इंटेलिजेंस एजेंसी पर सवाल भी खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि आतंकियों के पीछे एजेंसियों को क्यों नहीं लगाया जाता है। पहलगाम में 2000 पर्यटक थे तो सुरक्षा क्यों नहीं दी गई थी। साथ पुलवामा हमले की जांच रिपोर्ट को लेकर भी सवाल उठाए।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले पर तेजस्वी बोले- देश एकजुट, पुलवामा अटैक की जांच का क्या हुआ
ये भी पढ़ें:बिहार की 243 विधानसभा में RJD करेगी न्याय सम्मेलन, तेजस्वी ने बताया चुनावी प्लान
ये भी पढ़ें:कानपुर रैली रद्द,चुनाव वाले बिहार में.... PM मोदी की सभा पर तेजस्वी ने किया सवाल

आपको बता दें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। घटना बैसरन घाटी में हुई थी। यह पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर है। जिसके बाद सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल उठे थे। वहीं मधुबनी की रैली में पीएम मोदी ने सख्त संदेश देते हुए कहा था कि आतंकी हमले का ऐसा करारा जवाब मिलेगा, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें