Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD will organize social justice conference in 243 assembly constituencies of Bihar Tejashwi reveal party election plan

बिहार की 243 विधानसभा में आरजेडी करेगी सामाजिक न्याय सम्मेलन, तेजस्वी ने बताया पार्टी का चुनावी प्लान

पटना स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को अहम बैठक हुई। जानतकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी सम्मेलन करेगी। पार्टी का काडर और लोग गांव-गांव जाकर राजद की विचारधारा को घर-घर पहुंचाएंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 25 April 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
बिहार की 243 विधानसभा में आरजेडी करेगी सामाजिक न्याय सम्मेलन, तेजस्वी ने बताया पार्टी का चुनावी प्लान

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने विधानसभा चुनाव के पहले संगठन के चुनाव और पार्टी की गतिविधियों एवं कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से समाज के सभी वर्गों को लालू प्रसाद के विचारों से और खुद से जोड़ने की अपील की। शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में समीक्षा बैठक में तेजस्वी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जो भी जिम्मेदारी दी जाती है उसे ईमानदारी पूर्वक निभाएं, उसके प्रति अपनी दिलचस्पी दिखाएं और हर स्तर पर अपनी क्षमता का परिचय दें।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि राजद की आज अहम बैठक हुई। जिसमें हमारे काम, पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए समेत कई चीजों पर चर्चा हुई। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी सम्मेलन करेगी। पार्टी का काडर और लोग गांव-गांव जाकर राजद की विचारधारा को घर-घर पहुंचाएंगे।

वहीं बैठक में शामिल हुए राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि बैठक में सिर्फ चुनावों पर चर्चा नहीं हुई, बल्कि पार्टी और उसकी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा हुई। कैसे हम सामाजिक न्याय की अपनी चिंता को हर घर तक पहुंचा सकते हैं, ताकि हम झूठ के बजाय रोजगार, न्याय और भाईचारे पर बात कर सकें।

ये भी पढ़ें:पिछली बैठक में ही साफ हो गया था, होशियार लोग समझ गए; सीएम फेस पर बोले तेजस्वी
ये भी पढ़ें:कानपुर रैली रद्द,चुनाव वाले बिहार में.... PM मोदी की सभा पर तेजस्वी ने किया सवाल

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा और एनडीए के लोग सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर अफवाह फैला रहे हैं। उसका मुकाबला संगठन एवं विचारों के माध्यम से करते हुए आगे बढ़ना है। हमारे पास पुरखों की विरासत, विचार, सोच के साथ ही लालू प्रसाद जैसा मजबूत नेतृत्व है। हम सभी को साथ लेकर चलने पर विश्वास करते हैं। इसके लिए मुद्दों के आधार पर जनता के बीच जाकर सरकार की नीतियों को बेनकाब करना है। तेजस्वी ने राज्य में अफसरशाही होने, आम आदमी के अधिकारों के हनन किए जाने का भी आरोप लगाया।

बैठक में वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी, अब्दुलबारी सिद्दीकी, मंगनीलाल मंडल, अली अशरफ फातमी, अवध बिहारी चौधरी, डॉ. कांति सिंह, मनोज कुमार झा, संजय यादव, अभय सिंह कुशवाहा, झारखंड सरकार में मंत्री संजय यादव, शिवचंद्र राम, अशोक कुमार सिंह, रणविजय साहू, अख्तरूल इस्लाम शाहीन, डॉ. तनवीर हसन, आलोक कुमार मेहता, महबूब अली कैसर आदि मौजूद रहे।

आपको बता दें इससे पहले चुनाव की तैयारियों को लेकर महागठबंधन की दो बैठकें हो चुकी है। 24 अप्रैल को हुई बैठक में महागठबंधन की 21 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन इसमें समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव समेत राजद के पांच सदस्य, कांग्रेस के चार सदस्य एवं वाम दलों और वीआईपी के तीन-तीन सदस्य शामिल किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:वक्त कम है, नीतीश सरकार को उखाड़ देना है; तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं को दिया टिप्स
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव पर महागठबंधन की दूसरी बैठक, तेजस्वी ने बताया क्या हुआ

महागठबंधन में छह घटक दल शामिल हैं। इनमें राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, भाकपा माले और विकासशील इंसान पार्टी शामिल है। महागठबंधन सूत्रों के अनुसार, राजद से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, सांसद संजय यादव, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता और प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू समन्वय समिति के सदस्य बनाए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें