Hindi Newsबिहार न्यूज़Country United on Pahalgam attack says Tejashwi Yadav ask about investigation of Pulwama attack

पहलगाम हमले पर तेजस्वी यादव बोले- देश एकजुट, पुलवामा अटैक की जांच का क्या हुआ

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में जिस तरह आतंकियों ने पर्यटकों को मार गिराया, पूरा देश एकजुट होकर सरकार से न्याय की गुहार लगा रहा है। 5 साल पहले हुए पुलवामा अटैक के पीछे कौन थे, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 23 April 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले पर तेजस्वी यादव बोले- देश एकजुट, पुलवामा अटैक की जांच का क्या हुआ

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुख जताया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह से हमला हुआ है, वो बहुत ही दर्दनाक है। ऐसा हम लोग सोच भी नहीं सकते थे कि इस तरह की घटना घट सकती है। पूरा देश इस पर एकजुट है इस बीच उन्होंने 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले को याद करते हुए उसकी जांच पर सरकार से सवाल पूछे। तेजस्वी ने कहा कि आज तक पता नहीं चल पाया है कि पुलवामा अटैक के पीछे किनका हाथ था।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि पहलगाम में मंगलवार को जिस तरह से पर्यटकों पर आतंकवादियों ने हमला किया, वह बहुत दुखद और निंदनीय है। इस आतंकी घटना में बिहार के रहन वाले एक अधिकारी की भी मौत हो गई। इस घटना में जितने लोगों की मौत हुई है, उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम में आतंकी हमले से पत्नी को बचाया, बिहार के IB अफसर मनीष रंजन खुद मारे गए

उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना से पूरा देश मर्माहत है। देश के सभी लोग एकजुट हैं और न्याय की गुहार सरकार से लगा रहे हैं। हम लोग चाहते हैं कि इस घटना के पीछे जो लोग हैं उसे बख्शा न जाएं। पीड़ितों को न्याय जरूर मिले। इस हमले की जांच निष्पक्षता के साथ केंद्र सरकार करे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के खिलाफ घाटी में हर ओर सन्नाटा, 370 हटने के बाद पहली बार ऐसा विरोध

तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि पहलगाम से पहले 2019 में पुलवामा में जो घटना घटी थी, उसकी जांच केंद्र सरकार करवा रही थी। मगर आज तक जांच का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं इस तरह की घटनाएं ना घटें। जो लोग भी इस तरह की घटना में शामिल होते हैं, उन्हें कड़ी सजा देनी चाहिए।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के मशहूर पर्यटक स्थल बैसरन में आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें