पुलिस की टीम ने मौके से आठ बियर की बोतलों को भी जब्त किया है। इस कार्रवाई के बाद से यहां हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार की रात यहां शराब पार्टी चल रही थी। इधर अपनी गुप्त सूचना पर एसडीपीओ वहां छापेमारी करने पहुंच गए। जिसके बाद जंगल में बीयर पार्टी का भेद खुल गया।
मद्य निषेध विभाग के सूत्रों के मुताबिक, बिहार के विभिन्न जिलों में हरियाणा, झारखंड, यूपी और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से सबसे अधिक शराब की खेप पहुंच रही है। चूंकि सभी राज्यों में शराब की बिक्री लाइसेंस विक्रेताओं के माध्यम से होती है
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2016 में महिलाओं की घर और बाहर सुरक्षा को ध्यान में रखकर शराबबंदी लागू की थी। नौ साल में शराब माफियाओं ने कुछ महिलाओं को ही शराब तस्कर बना लिया है।
भभुआ (कैमूर) की एक अदालत ने 4 साल पुराने शराबकांड में फैसला सुनाते हुए आरोपी मुन्ना मुसहर को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। वहीं, तीन अन्य आरोपी कृष्णानंद तिवारी, विनोद तिवारी, ओमप्रकाश को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविकांत कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है।वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शिक्षक के निलंबन की अनुशंसा की गई है।
याचिकाकर्ता का कहना था कि उनकी टैंकर गाड़ी 40,000 लीटर एथेनॉल लेकर इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी जा रही थी। गाड़ी में आवश्यक वैध दस्तावेज मौजूद थे। इसके बावजूद पुलिस ने टैंकर को संदेह के आधार पर जब्त कर लिया और शराब अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर दी।
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अगर सरकार बदलती है और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन पाते हैं तो भी राज्य में शराब बैन चालू रहेगा। सिर्फ ताड़ी पर बैन हटाया जाएगा। प्रशांत किशोर ने सरकार बनने पर एक घंटे में शराबबंदी खत्म करने की बात कही है।
ताड़ी व्यवसायी महाजुटान में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया। उन्होने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर किया जाएगा। इसे उद्योग का दर्जा दिया जाएगा।
बगहा में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। हादसे में गाड़ी चालक और पुलिस पदाधिकारी इस्रहाक अहमद घायल हुए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तस्कर समेत 17 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है।
दरभंगा के घनश्यामपुर में एक युवक की शुक्रवार को शराब पीने के बाद मौत हो गई। घर वालों ने उसके दोस्त पर शराब में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।