Hindi Newsबिहार न्यूज़Kangan ghat to didarganj bridge will complete in march cm nitish kumar visit

कंगन घाट से दीदारगंज तक पुल कब तक बनेगा, CM नीतीश ने किया दौरा; इन जगहों पर आने-जाने में होगी सुविधा

  • निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ के निर्माण होने से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय तक जाने में समय की बचत होगी। यात्रियों को पटना शहर और पटना शहर के बाहर कहीं भी आने-जाने में सहूलियत होगी। जेपी गंगा पथ परियोजना अपने आप में अद्भूत है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 10 March 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
कंगन घाट से दीदारगंज तक पुल कब तक बनेगा, CM नीतीश ने किया दौरा; इन जगहों पर आने-जाने में होगी सुविधा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ परियोजना के अन्तर्गत कंगन घाट से दीदारगंज तक के कार्य को तेजी से पूरा करने को कहा है। उन्होंने रविवार को जेपी गंगा पथ परियोजना के अन्तर्गत कंगन घाट से दीदारगंज तक निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जेपी गंगा पथ परियोजना के अन्तर्गत कंगन घाट से दीदारगंज तक के भाग का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। 31 मार्च तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।

साइट मैप के माध्यम से अधिकारियों ने इस परियोजना के अन्तर्गत रेलवे से हस्तांतरित होने वाले भूमि पर प्रस्तावित पटना साहिब-पटना घाट पथ तक के बारे में निर्माण कार्य की जानकारी दी। साथ ही दीदारगंज-बख्तियारपुर-मोकामा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के संबंध में भी बताया।

ये भी पढ़ें:स्टेट हाइवे पर भी टोल टैक्स देने के लिए रहें तैयार, पथ निर्माण विभाग का प्लान

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ के निर्माण होने से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय तक जाने में समय की बचत होगी। यात्रियों को पटना शहर और पटना शहर के बाहर कहीं भी आने-जाने में सहूलियत होगी। जेपी गंगा पथ परियोजना अपने आप में अद्भूत है।

इससे यातायात में गतिशीलता और सहूलियत होगी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, सीएम के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में अर्द्धनग्न हालत में महिला की लाश और मंदिर के पास चूड़ियां, सनसनी
ये भी पढ़ें:कमला बराज का निर्माण काम 56 फीसदी पूरा, बाढ़ से मिलेगी सुरक्षा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।