Train Delays Garib Rath and Special Trains Arrive Late at Muzaffarpur Junction गरीबरथ स्पेशल साढ़े 15 घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTrain Delays Garib Rath and Special Trains Arrive Late at Muzaffarpur Junction

गरीबरथ स्पेशल साढ़े 15 घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची

मुजफ्फरपुर में सोमवार को गरीबरथ सहित पांच स्पेशल ट्रेनें विलंब से पहुंचीं। गरीबरथ ट्रेन 15.29 घंटे की देरी से आई, जबकि नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 8.23 घंटे देर से पहुंची। अन्य स्पेशल ट्रेनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 28 April 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
गरीबरथ स्पेशल साढ़े 15 घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गरीबरथ सहित पांच स्पेशल ट्रेन सोमवार को काफी विलंब से जंक्शन पहुंची। गरीबरथ करीब साढ़े 15 घंटे देरी से आयी। इसके अलावा 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 8.23 घंटे विलंब रही।

जानकारी के अनुसार आनंद विहार-सहरसा 05578 गरीबरथ स्पेशल 15.29 घंटे की देरी से सोमवार को 6.19 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची। जबकि इस ट्रेन का समय रविवार रात 2.50 बजे ही था। इसके अलावा 12524 नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 8.23 घंटे की देरी से सुबह 10 बजे की बजाय शाम 6.23 बजे पहुंची। 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल भी 4.57 घंटे विलंब से शाम 7.42 बजे पहुंची। वहीं, 11123 ग्वालियर- बरौनी मेल एक्सप्रेस सुबह 9.15 बजे के बदले दोपहर 1.08 बजे और 14673 शहीद एक्सप्रेस सुबह 11.45 बजे के बदले दोपहर 1.21 बजे पहुंची। मिथिला एक्सप्रेस भी करीब 54 मिनट की देरी से रक्सौल से मुजफ्फरपुर पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।