Peace March Against Terror Attack in Pahalgam Organized by NSS Volunteers and NCC Cadets पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सिल्ली निकाला गया शांति श्रद्धांजलि मार्च, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPeace March Against Terror Attack in Pahalgam Organized by NSS Volunteers and NCC Cadets

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सिल्ली निकाला गया शांति श्रद्धांजलि मार्च

सिल्ली कॉलेज में एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेटों के द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शांति श्रद्धांजलि मार्च निकाला गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ मनोज कुमार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 28 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सिल्ली निकाला गया शांति श्रद्धांजलि मार्च

सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली कॉलेज, सिल्ली में एनएसएस स्वयंसेवकों एवं एनसीसी कैडेटों के संयुक्त तत्वावधान में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शांति श्रद्धांजलि मार्च निकाला गया। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ मनोज कुमार ने किया। कॉलेज परिसर से शुरू होकर यह मार्च न्यू बुंडू चौक तक गया, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शामिल हुए। मार्च से पूर्व कॉलेज परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा में सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनंत कुमार महतो ने आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके। शिक्षकों में वीएन मुंडा, एनसी महतो, एमके बनर्जी, महीतोष महतो ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अर्चना कोइरी, सुकल्याण महतो, दुर्गेश महतो, सावित्री बाला, शशिकला, अनीता, श्यामल, बिपन, योगेंद्र, हुलसी, सुनील, कलेवर, हरेंद्र समेत कई एनएसएस स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।