एआई और एप से बना रहे फर्जी आधार कार्ड
मुजफ्फरपुर में एआई एप्स के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड बनाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। लोग बिना सत्यापन के असली आधार कार्ड की तरह दिखने वाले फर्जी कार्ड बना रहे हैं और इन्हें सोशल मीडिया पर साझा कर...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गिबली इमेज के बाद अब एआई और एप से फर्जी आधार कार्ड बनाने का चलन तेजी से बढ़ा है। लोग विभिन्न एआई एप्स पर कमांड देकर फर्जी आधार कार्ड बना रहे हैं। इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है।
बिना डेटाबेस के सत्यापन के ही आधार कार्ड बनाया जा रहा है। ये फर्जी आधार कार्ड हूबहू असली आधार कार्ड की तरह ही हैं। हद तो यह है कि किसी भी व्यक्ति का जो वास्तव में है या नहीं, उसका भी फोटो अपलोड कर आधार कार्ड आसानी से बनाया जा रहा है। इसपर 12 डिजिट की यूनिक आईडी भी दर्ज रहता है। बार कोड भी रहता है। उसे सामान्य स्कैनर से स्कैन करने पर पकड़ में नहीं आता। जिले के दर्जनों लोगों ने एआई प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर फर्जी आधार कार्ड बनाया है। हालांकि, इसका ऑफिसियल उपयोग नहीं हो पाता। यूआईडीएआई से सत्यापन के दौरान आधार नंबर फर्जी होने का सत्यापन हो जाता है। साइबर विशेषज्ञ अमित कुमार ने बताया कि लोग धड़ल्ले से फर्जी एप्स को अपना डाटा देकर फर्जी आधार कार्ड बनवा रहे हैं। इसपर फोटो से लेकर स्कैनर और आधार नंबर तक हूबहू असली की तरह ही होता है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस प्रकार के फेक एप्स को अपना डाटा नहीं देना चाहिए। इससे फर्जीवाड़ा होने की आशंका बढ़ जाएगी। फर्जी आधार कार्ड बनवाने में आपराधिक मामला भी दर्ज हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।