तेजस्वी यादव कभी बिहार के CM नहीं बन पाएंगे, लालू पर भी बोले जीतनराम मांझी
- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सबको पता है कि 2004 से पहले लालू यादव ने बिहार के साथ क्या किया। गरीबों को दी गई 70 से 80 फीसदी जमीन पर उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कब्जा लिया है। लालूजी के कार्यकर्ता बलात्कार, हत्या, छिनतई की घटनाओं में शामिल रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को गया से दिल्ली जाने के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव कभी भी बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। कोई कुछ भी कहे उसका कोई मतलब नहीं है। लालू यादव अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बेताब हैं। लेकिन, यह संभव नहीं है। क्योंकि बिहार में मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं है।
मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सबको पता है कि 2004 से पहले लालू यादव ने बिहार के साथ क्या किया। गरीबों को दी गई 70 से 80 फीसदी जमीन पर उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कब्जा लिया है। लालूजी के कार्यकर्ता बलात्कार, हत्या, छिनतई की घटनाओं में शामिल रहे हैं। बिहार की जनता यह जानती है और इसे कभी भूल नहीं सकती। लालू यादव दिन में सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी की जोड़ी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार चल रही है। बिहार और देश तरक्की कर रहा है। कोई भी बिहार को पुराने दौर में नहीं ले जाना चाहता।
बिहार बजट पर क्या बोले मांझी
जीतनराम मांझी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को बजट पेश करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को विकसित बनाने की दिशा में ऐतिहासिक बजट पेश किया गया। बिहार सरकार के बजट को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित बनाने की दिशा पर ले जाने वाला विजन युक्त बजट है। उन्होंने मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना अन्तर्गत छात्रावास अनुदान की वर्तमान दर एक हजार रुपये प्रतिमाह को दोगुना करके दो हजार रुपये प्रतिमाह करने का भी स्वागत किया है।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की आबादी वाले प्रखंडों में आवासीय विद्यालय की स्थापना के फैसले का भी स्वागत किया। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के साथ पर्यटन की परिकल्पना वाले बिहार सरकार के विजन की भी सराहना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।