मिल्क वैन की ठोकर से बाइक सवार जख्मी
गायघाट में सोमवार को मैठी पिलखी पथ के बखरी चौक के पास एक मिल्क वैन ने बाइक को ठोकर मार दी, जिसमें बाइक सवार बैजू झा घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मिल्क वैन के चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 28 April 2025 09:03 PM

गायघाट, एक संवाददाता। मैठी पिलखी पथ के बखरी चौक के पास सोमवार को मिल्क वैन ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार पीयर थाने के घोसरामा निवासी बैजू झा जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एसकेएमसीएच भिजवाया गया। हादसे के बाद मिल्क वैन को ग्रामीणों ने मैठी के एक निजी स्कूल के पास पकड़ लिया। लोगों ने चालक की जमकर धुनाई कर दी। हालांकि, चालक चकमा देकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूध लोड वैन को जब्त कर लिया। एसआई अभिलाषा कुमारी ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पूर्व चालक फरार हो गया था। छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।