Before the seat sharing in NDA Jitan Ram Manjhi staked claim on this assembly of Purnia also announced the candidate एनडीए में सीट बंटवारे से पहले जीतनराम मांझी ने पूर्णिया की इस विधानसभा पर ठोंका दावा, प्रत्याशी का भी ऐलान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Before the seat sharing in NDA Jitan Ram Manjhi staked claim on this assembly of Purnia also announced the candidate

एनडीए में सीट बंटवारे से पहले जीतनराम मांझी ने पूर्णिया की इस विधानसभा पर ठोंका दावा, प्रत्याशी का भी ऐलान

एनडीए में भले ही अभी सीट शेयरिंग न हुई है। लेकिन जीतनराम मांझी ने पूर्णिया की कस्बा विधानसभा सीट पर दावा ठोंक दिया है। उन्होने कहा कि ये सीट उन्हीं के दल को मिलेगी, पहले भी इसी सीट पर लड़ते आए हैं। राजेंद्र यादव को प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 12 April 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
एनडीए में सीट बंटवारे से पहले जीतनराम मांझी ने पूर्णिया की इस विधानसभा पर ठोंका दावा, प्रत्याशी का भी ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी एनडीए में सीट बंटवारा न हुआ हो। लेकिन केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी आवामा मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतनराम मांझी ने सीटों को लेकर दावा ठोंक दिया। साथ ही पूर्णिया की कस्बा विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान भी कर दिया है। उन्होने कहा कि जब एनडीए में सीटों पर बात होगी तो पूर्णिया जिले की कस्बा सीट निश्चित तौर पर हम को ही मिलेगी। क्योंकि जो जिस सीट पर लड़ता आया है, उसे वो सीट मिली है। हमें पूरा यकीन है कि ये सीट हम लोग लेंगे। राजेंद्र यादव को यहां से उम्मीदवार बनाएंगे।

पूर्णिया में मीडिया से बातचीत के दौरान जीतनराम मांझी ने कहा कि जब बिहार में हमारी पार्टी 30-40 सीटों पर लड़ेगी तो निश्चित है कि 20 सीटें जीतकर आएंगे। जहां-जहां से एनडीए के प्रत्याशी लड़ेंगे, उनकी मदद करने का काम हम लोग करेंगे। यही आह्वान आज लोगों से किया है। वहीं महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर जारी घमासान के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन का एक ही मुद्दा है, मुख्यमंत्री कौन होगा, प्रधानमंत्री कौन होगा। वहीं एनडीए का मुद्दा है कि 2047 तक कैसे देश विकसित हो, और 2027 तक कैसे भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बने।

ये भी पढ़ें:लालू की जगह मुसहर को राजद अध्यक्ष बना देंगे तेजस्वी? जीतन मांझी ने दिया चैलेंज
ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की रिश्तेदार की हत्या, बेटा बोला- पापा ने मार डाला
ये भी पढ़ें:नीतीश ही होंगे एनडीए का चेहरा, उन्हीं के नेतृत्व में 2025 की लड़ाई; बोले मांझी

मांझी ने कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार में विकास तेजी से हो रहा है। पूर्णिया से पटना अब 4 घंटे में पहुंच जाते हैं। इससे पहले जब 1980 में एक दिन आने और एक दिन जाने में लगता था। 24 घंटे बिहार में बिजली मिल रही है। छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़ दें तो राज्य की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है।