SS College Hosts Freshers Party and Induction Meet with Cultural Events आत्म प्रेरित होकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें छात्र, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSS College Hosts Freshers Party and Induction Meet with Cultural Events

आत्म प्रेरित होकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें छात्र

एसएस कॉलेज में फ्रेशर पार्टी सह इंडक्शन मीट का आयोजन , एसएस कॉलेज में समारोह पूर्वक जंतु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में स्नातकोत्तर सत्र 2024- 26 के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी सह...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 16 May 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
आत्म प्रेरित होकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें छात्र

एसएस कॉलेज में फ्रेशर पार्टी सह इंडक्शन मीट का आयोजन सीनियर्स ने चिट गेम्स, कैटवॉक, मिमिक्री, सुमधुर गायन और वादन से बांधा समां जहानाबाद, नगर संवाददाता। एसएस कॉलेज में समारोह पूर्वक जंतु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में स्नातकोत्तर सत्र 2024- 26 के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी सह इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य प्रो डॉ कृष्णानंद ने विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षकों के महात्म्य को रेखांकित किया। उन्होंने आगे कहा कि छात्र -शिक्षक के सकारात्मक संबंध पर आंच न आए, इसके लिए दोनों पक्षों को अपना कर्तव्य ईमानदारी से पूरा करना होगा। महाविद्यालय के वित्तेक्षक डॉ विनोद कुमार रॉय ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को आत्म प्रेरित होकर अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए अटूट समर्पण व लगन के साथ शैक्षणिक उपलब्धियों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर हो जाना चाहिए।

इस फ्रेशर पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही। इस आयोजन में सीनियर्स ने चिट गेम्स, कैटवॉक, मिमिक्री, सुमधुर गायन और वादन से समां बांध दिया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो प्रवीण दीपक ने छात्र -छात्राओं को पाठ्येतर तथा सह- पाठ्यक्रम गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों को नियमित रूप से क्लास करना चाहिए। उन्होंने 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य बताया। इस अवसर पर फाइनल ईयर के कई छात्र -छात्राओं ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए और नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को हरसंभव सहयोग करने का वादा किया। इस मौके पर वित्तेक्षक डॉ श्रीनाथ शर्मा, प्रो अंशु कुमार मल्लिक, सुनील कुमार, सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। मंच संचालन एमएससी जन्तु विज्ञान की छात्रा अमृता ने किया। फोटो- 16 मई जेहाना- 05 कैप्शन- शहर स्थित एसएस कॉलेज में आयोजित फ्रेशर पार्टी सह इंडक्शन मीट में शामिल अध्यापक व अन्य शिक्षक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।