DM Kumar Gaurav Holds Public Hearing in Arwal Addresses 28 Grievances डीएम के जनता दरबार में 28 मामलों की हुई सुनवाई, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDM Kumar Gaurav Holds Public Hearing in Arwal Addresses 28 Grievances

डीएम के जनता दरबार में 28 मामलों की हुई सुनवाई

अरवल, निज प्रतिनिधि।परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मारमीट, मापी, अतिक्रमण, कब्जा, नाली निर्माण, मजदूरी, मानदेय, वासगीत पर्चा, भू समाधान, आईसीडीएस विभाग, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल लोक शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 16 May 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
डीएम के जनता दरबार में 28 मामलों की हुई सुनवाई

अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 28 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मारमीट, मापी, अतिक्रमण, कब्जा, नाली निर्माण, मजदूरी, मानदेय, वासगीत पर्चा, भू समाधान, आईसीडीएस विभाग, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण केन्द्र, पुलिस अधीक्षक, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले लाए गए थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। रामपुर चौरम थाना स्थित ग्राम सरौती निवासी अवधेश राम द्वारा बताया गया कि मैं गरीब मजदूर व्यक्ति हूँ तथा मात्र दो बल्ब एवं एक पंखा का उपयोग करता हूं।

मेरा बिजली बिल कई माह से गलत तरीके से ज्यादा आ रहा है, जो कुल बकाया 98939 रूपया है। अरवल थाना स्थित ग्राम बनिया बिगहा के ग्रामीण जनता द्वारा बताया गया कि एनएच 139 से बनिया बिगहा गांव को जोड़ने वाली पक्की सड़क पर नाली का पानी गिरने से आवागमन अवरूद्ध हो गया है। पैदल चलना भी कठिन है। उक्त सड़क पर बह रहे गंदे पानी की समस्या से मुक्त करवाने की कृपा की जाए। करवां हंकार निवासी हरेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि कैलाश सिंह से जमीन की खरीद की थी। जमीन मालिक कई बार कहने के बाद भी मापी नहीं करा रहे है। इस संबंध में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को मापी के बारे में बताया गया पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। फोटो- 16 मई अरवल- 07 कैप्शन- अरवल समाहरणालय स्थित कार्यालय में लोगों की फरियाद सुनते डीएम कुमार गौरव।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।