Hindi Newsबिहार न्यूज़insect found in patna howrah vande bharat express breakfast

वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री को नाश्ते में परोस दिया कीड़ा, मचा हड़ंकप

  • Vande Bharat Express Train: पटना से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की यह घटना है। नाश्ते में कीड़ा देखने के बाद यात्री ने इसकी शिकायत की थी। यात्री की शिकायत पर आईआरसीटीसी ने खेद जताया है। फिलहाल इस मामले की जांच शुरू हो गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमSun, 20 April 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on
वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री को नाश्ते में परोस दिया कीड़ा, मचा हड़ंकप

Vande Bharat Express Train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। इस ट्रेन में यात्री को नाश्ते में कीड़ा परोस दिए जाने का मामला सामने आया है। यात्री को नाश्ते में कीड़ा परोसे जाने के बाद से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पटना से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की यह घटना है।

नाश्ते में कीड़ा परोसे जाने के बाद यात्री ने इसकी शिकायत की थी। यात्री की शिकायत पर आईआरसीटीसी ने खेद जताया है। फिलहाल इस मामले की जांच शुरू हो गई है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि नाश्ते के डिब्बे में कीड़ा मौजूद है। कुछ लोग इसका वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पत्नी और 2 बच्चों को जिंदा जला डाला, बिहार की अदालत ने दोषी को दी सजा-ए-मौत
ये भी पढ़ें:बिहार में पुलिस लाइन के अंदर फायरिंग, एक सिपाही को गोलियों से भून डाला

वंदे भारत में पहले भी हुई घटना

यहां आपको बता दें कि पिछले साल भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में ब्रेकफास्ट में कीड़ा निकलने की एक खबर सामने आई थी। उस वक्त यह जानकारी सामने आई थी कि तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत एक्सप्रेस में ट्रेन संख्या 20666 में एक यात्री को परोसे गए नाश्ते में कीड़ा मिला था। यात्री को नाश्ते में सांभर परोसा गया था। इस मामले में भी शिकायत की गई थी। जिसके बाद दक्षिणी रेलवी ने कार्रवाई करने की बात भी कही थी।

ये भी पढ़ें:पटना के फुलवारीशरीफ में ATS की छात्र से पूछताछ, मोबाइल भी ले गई टीम
ये भी पढ़ें:पटना में राइस मिल के पास से कहां लापता हो गए कारोबारी, अब तक नहीं मिला सुराग
ये भी पढ़ें:लड़की के लिए बैट से मार कर 17 साल के छात्र की हत्या, पटना से 7 नाबालिग पकड़ाए
अगला लेखऐप पर पढ़ें