UP Bareilly Train route Change Canceled Due to Block in Firozpur mandal till 22 June Check List गर्मी में सफर में आफत! यूपी में 6 से 22 जून तक ब्लॉक, कई ट्रेनों के रूट बदले, देखें लिस्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Bareilly Train route Change Canceled Due to Block in Firozpur mandal till 22 June Check List

गर्मी में सफर में आफत! यूपी में 6 से 22 जून तक ब्लॉक, कई ट्रेनों के रूट बदले, देखें लिस्ट

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल-अमृतसर खण्ड पर स्थित जांडियाला स्टेशन पर प्री-नान इंटरलॉक/नान इंटरलॉक कार्य 6 से 22 जून तक होगा। ब्लॉक के चलते काफी ट्रेन प्रभावित होंगी। ट्रेनों को पुनर्निधारण, नियंत्रित और मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीSun, 18 May 2025 11:59 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी में सफर में आफत! यूपी में 6 से 22 जून तक ब्लॉक, कई ट्रेनों के रूट बदले, देखें लिस्ट

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल-अमृतसर खण्ड पर स्थित जांडियाला स्टेशन पर प्री-नान इंटरलॉक/नान इंटरलॉक कार्य 6 से 22 जून तक होगा। ब्लॉक के चलते काफी ट्रेन प्रभावित होंगी। ट्रेनों को पुनर्निधारण, नियंत्रित और मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा। जो ट्रेनें प्रभावित होंगी। उनकी सूचना जारी कर दी गई है।

ये ट्रेनें बदले मार्ग से की जाएंगी संचालित

- 06 जून-12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-व्यास के रास्ते चलेगी।

- 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, एवं 22 जून-04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते जाएगी।

- 06, 07, 08, 09, 10, 11, 14 एवं 23 जून-14650/14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलेगी।

- 08 जून-22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-व्यास के रास्ते चलेगी।

- 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 एवं 19 जून-14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।

ये भी पढ़ें:सरकार से मदद में मिले आवासों को बनाया कमाई का जरिया, 219 को भेजा जाएगा नोटिस

- 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 एवं 19 जून-14673/14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते जाएगी।

- 11 एवं 18 जून-12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते संचालित होगी।

- 13,15 एवं 17 जून-04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते जाएगी।

- 13 जून- 04653 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।

- 19, 20 एवं 21 जून-15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते जाएगी।

- 22 जून-15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।

- 05, 06, 07, 08, 09, 11, 16, 17, एवं 19 जून-15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।

- 10 एवं 17 जून-15016 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।

- 19, 20 एवं 21 जून-15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग ब्यास-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते जाएगी।

- 22 जून-15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग ब्यास-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।

- 05, 06, 07, 08, 09, 11, 16, 17, एवं 19 जून-15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग ब्यास-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।

- 06 जून-14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग ब्यास-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते जाएगी।

पुनर्निर्धारण/नियंत्रण

- 11 जून- 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, अमृतसर से 35 मिनट पुनर्निर्धारित कर तथा मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।

- 21 जून-14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

- 22 जून-22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, अमृतसर से 20 मिनट पुनर्निर्धारित कर तथा मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।

- 22 जून-14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, अमृतसर से 25 मिनट पुनर्निर्धारित कर तथा मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।