Hindi Newsबिहार न्यूज़Headmaster died 3 lady teachers injured while going to school road accident in Motihari

तेल टैंकर से भिड़ा ऑटो रिक्शा, स्कूल जा रहे हेडमास्टर की दर्दनाक मौत; 3 महिला टीचर भी घायल

मोतिहारी में बुधवार सुबह घने कोहरे की वजह से एक ऑटो रिक्शा की तेल टैंकर से भीषण टक्कर हो गई। रोजाना की तरह स्कूल जा रहे एक हेडमास्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ऑटो में सवार तीन अन्य शिक्षिकाएं घायल हो गईं।

Jayesh Jetawat बेतिया, हिन्दुस्तान टाइम्सWed, 27 Nov 2024 07:46 PM
share Share
Follow Us on
तेल टैंकर से भिड़ा ऑटो रिक्शा, स्कूल जा रहे हेडमास्टर की दर्दनाक मौत; 3 महिला टीचर भी घायल

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसे में सरकारी स्कूल के एक हेडमास्टर की मौत हो गई। वहीं, तीन शिक्षिकाएं घायल हो गईं। इनमें से दो टीचर की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मोतिहारी से 35 किलोमीटर दूर मधुबनी घाट के पास एक ऑटो रिक्शा की तेल टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा सुबह के समय घने कोहरे की वजह से हुआ। ऑटो में सवार होकर हेडमास्टर और अन्य शिक्षक स्कूल जा रहे थे। पुलिस ने टैंकर के ड्राइवर को हिरासत में लिया है।

मुफस्सिल थाना इलाके के एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि ऑटो में ड्राइवर समेत 5 लोग सवार थे। इनमें एक हेडमास्टर और दो सरकारी स्कूल के स्टाफ सवार थे। सभी मधुबन प्रखंड के भेलवा जा रहे थे। तभी मधुबनी घाट के पास उनके ऑटो की सामने से आ रहे तेल के टैंकर से टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार हेडमास्टर की मौके पर ही जान चली गई। वहीं, तीन शिक्षिकाओं एवं एक अन्य घायल को अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें:शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर और शिक्षक, पुलिस वैन तक टांगकर ले जाना पड़ा

मृतक हेडमास्टर की पहचान 55 वर्षीय नरेश कुमार के रूप में हुई है। वह भेलवा के राजकीय उतक्रमित मध्य विद्यालय में तैनात थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया। वहीं, घायल शिक्षिकाओं में सुशमा पटेल, नाहिद कमर और अनीता कुमारी शामिल हैं। इनमें से दो टीचर भेलवा के मध्य विद्यालय की हैं, जबकि एक मिडिल स्कूल में पढ़ाती हैं।

हादसे में घायल शिक्षिका नाहिद कमर ने एचटी से फोन पर बताया कि उन्हें जांघ और कोहनी पर चोट लगी है। सुबह 7.30 बजे वे रोजाना की तरह स्कूल जा रहे थे। घना कोहरे की वजह से सड़क पर विजिबिलिटी बहुत कम थी। अचानक तेज आवाज के साथ टक्कर हुई और वह सड़क किनारे मौजूद गड्ढे में जा गिरीं। जब आंखें खुलीं तो देखा कि हेडमास्टर और अन्य टीचर खून से लथपथ पड़े हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें